अपडेटेड 15 March 2025 at 23:52 IST

उत्तर प्रदेश: यमुना एक्सप्रेसवे पर सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत, दो लोग घायल

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटने से वाहन में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई।

Follow : Google News Icon  
Prayagraj road accident
10 Devotees Returning from Mahakumbh Dead After Car Collides with Bus on Prayagraj Highway | Image: Social media

मथुरा , 15 मार्च (भाषा) उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में यमुना एक्सप्रेस-वे पर नोएडा की ओर जा रही एक कार के अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर पलटने से वाहन में सवार तीन की मौके पर ही मौत हो गई और दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना नौहझील क्षेत्र में किलोमीटर संख्या 63 के पास हुई।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) त्रिगुण बिसेन ने बताया कि विशंभरा गांव के रहने वाले अजहरुद्दीन अपनी पत्नी खैरुनिशा, साले अरशद व असरू और जैकब के साथ किसी काम से अपने गांव आए थे। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम जब वे वापस जेवर लौट रहे थे तभी उनकी कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई। अधिकारी ने बताया कि हादसे में उनकी पत्नी और जैकब व असरू की मौत हो गई जबकि अजहरुद्दीन और अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए।  दोनों का उपचार जारी है। पुलिस अब तक मृतकों की उम्र का पता नहीं लगा पाई है।

यह भी पढ़ेंः सोना तस्करी केस : रान्या राव को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा

Published By : Ravindra Singh

पब्लिश्ड 15 March 2025 at 23:52 IST