sb.scorecardresearch

Published 16:54 IST, September 23rd 2024

UP: पर्स चोरी होने पर रोती बिलखती महिला को ऑटो चालक ले गया घर, दोस्त को बुलाकर रातभर किया गैंग रेप

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो श्रावस्ती से फतेहपुर जा रही थी इस दौरान कानपुर में उसका पर्स चोरी हो गया जिसकी वजह से वो कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर उतर गई।

Reported by: Ravindra Singh
Follow: Google News Icon
  • share
Delhi Gangrape with Minor
पर्स चोरी होने पर रोती बिलखती महिला को ऑटो चालक ले गया घर, दोस्त को बुलाकर रातभर किया गैंग रेप | Image: Shutterstock

गौरव त्रिवेदी

कानपुर में एक ऑटो चालक ने एक 40 वर्षीय महिला को मदद के बहाने से अपने घर ले गया और अपने साथी के साथ मिलकर उसके साथ रातभर में कई बार गैंगरेप किया। दरअसल महिला बस में बैठकर फतेहपुर जा रही थी। इस यात्रा के दौरान किसी ने उसका पर्स चुरा लिया। पर्स चोरी होने की वजह से महिला असहाय हो गई और परेशान होकर झकरकटी बस अड्डे पर बैठकर रो रही थी। इसी दौरान उसके पास एक ऑटो चालक आया और सहानुभूति दिखाने के नाम पर उसने महिला को स्टेशन छोड़ने के बहाने अपने ऑटो में बैठा लिया और अपने घर ले आया।

ऑटो चालक ने महिला को स्टेशन छोड़ने का बात कहकर ऑटो में बैठाया तो था लेकिन वो महिला को अपने घर ले आया और बंधक बनाकर अपने एक और दोस्त को बुलाकर रात भर महिला के साथ गैंगरेप किया। महिला जब किसी तरह से उन दोनों के चंगुल से बचकर बाहर निकली तो सीधे बजरिया थाने पर उनकी शिकायत लेकर पहुंची। पहले तो पुलिस ने महिला को टरकाने की कोशिश की लेकिन जब पीड़िता अपनी आप बीती लेकर डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी के पास पहुंची तो उन्होंने इस घटना की जांच करवाई तो मामला सही पाया और फिर इस मामले में एफआईआर के आदेश दिए।


गैंगरेप के बाद दी थी धमकी

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि वो श्रावस्ती से फतेहपुर जा रही थी इस दौरान कानपुर में उसका पर्स चोरी हो गया जिसकी वजह से वो कानपुर के झकरकटी बस अड्डे पर उतर गई और परेशान होकर रोने लगी। महिला ने इस दौरान कई लोगों से मदद मांगी लेकिन कोई मदद को आगे नहीं आया तब मंगूलाल नाम के ऑटो वाले ने महिला को मदद के नाम पर स्टेशन छोड़ने का आश्वासन दिया। मंगूलाल महिला को स्टेशन छोड़ने की बजाए अपने घर ले गया जहां उसने अपने दोस्त के साथ मिलकर महिला को बंधक बना लिया और रात भर उसके साथ कई बार गैंगरेप किया। इस दौरान उन लोगों ने महिला को इसके बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी थी।


पुलिस ने लिए एक्शन तो हुई गिरफ्तारी

इस घटना के बाद जब महिला ने डीसीपी सेंट्रल से शिकायत कर इस घटना की एफआईआर दर्ज करवाई तो पुलिस हरकत में आई। जैसे ही पुलिस आरोपी के घर पहुंची, आरोपी वहां से फरार हो चुका था। उसके घर पर पुलिस ने ताला लगा हुआ पाया। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए पहले मंगूलाल और फिर दूसरे आरोपी उसके दोस्त चुन्नीलाल को गिरफ्तार कर लिया दोनों आरोपियों पुलिस ने बजरिया थाने में रखा है और मामले के बारे में पूछताछ कर रही है। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि जब हमें शिकायत मिली तो हमने मामले की जांच की और मामला सही पाए जाने पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए एक्शन लिया और आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Bengaluru में श्रद्धा वॉल्कर जैसा कांड, कत्ल के बाद किए 30 टुकड़े

Updated 17:31 IST, September 23rd 2024