अपडेटेड 11 April 2025 at 11:47 IST
UP Weather: 22 लोगों की मौत, 45 पशुओं की भी गई जान; मकान क्षतिग्रस्त,आंधी-तूफान से भारी तबाही, CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। तेज आंधी-तूफान के साथ बारिश से भारी तबाही हुई है। अलग-अलग घटनाओं में 22 लोगों की मौत हो गई है।
- भारत
- 3 min read

उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में आए आंधी-तूफान और बारिश भारी तबाही हुई है। गुरुवार को बारिश और वज्रपात की चपेट में आने से 22 लोगों की मौत हो गई। बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि के कारण फसलों को भी भारी नुकसान हुआ है। वहीं, आकशीय बिजली की चपेट में आने से 45 पशुओं की भी जान चली गई। तेज आंधी-तूफान की वजह से कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए। सीएम योगी ने घटना पर दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजा का ऐलान किया है।
उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मौसम का मिजाज अचानक बदल गया। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में झमाझम बारिश होने से लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत तो मिली मगर तेज आंधी-तूफान और वज्रपात की घटना में 22 लोगों की जान चली गई। बृहस्पतिवार को बेमौसम बारिश, ओलावृष्टि होने, आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली गिरने से भारी नुकसान हुआ है। कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए हैं।
बिजली की चपेट में आने से 22 की मौत
उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त मुख्यालय के अनुसार, प्रदेश में 10 अप्रैल को कुल 22 जनहानि, 45 पशुहानि तथा 15 मकान क्षति की घटनाएं हुई हैं। आंधी-तूफान और आकाशीय बिजली से जनपद गाजीपुर में 17, जनपद चन्दौली में 06, जनपद बलिया में 05, जनपद अम्बेडकरनगर, बलरामपुर एवं गोण्डा में 03-03, जनपद सुल्तानपुर में 02, जनपद अमेठी, कन्नौज व गोरखपुर में 01-01 तथा जनपद फतेहपुर में अग्निकाण्ड में 03 पशुहानि हुई है।
CM योगी ने किया मुआवजे का ऐलान
राहत आयुक्त मुख्यालय ने बताया कि आकाशीय बिजली की चपेट में आने से फतेहपुर एवं आजमगढ़ जिले में तीन-तीन, फिरोजाबाद, कानपुर देहात एवं सीतापुर जिलों में दो-दो, गाजीपुर, गोंडा, अमेठी, संतकबीरनगर एवं सिद्धार्थनगर जिलों में एक-एक तथा आंधी-तूफान से बलिया, कन्नौज, बाराबंकी, जौनपुर एवं उन्नाव जिलों में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है। उत्तर प्रदेश सरकार ने आंधी-तूफान और बारिश में जान गंवाने वालों के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।
Advertisement
आंंधी-तूफान से भारी नुकसान
राजधानी लखनऊ समेत आस-पास के इलाकों में गुरुवार सुबह से ही मौसम ने करवट ले ली थी। सुबह के नौ बजे रात जैसा अंधेरा हो गया था। घने काले बादलों और तेज हवाओं के साथ बारिश होने से लोगों को गर्मी से राहत मिली। मगर प्रदेश के कई हिस्सों में तेज-आंधी तूफान की वजह से भारी नुकसान हुआ। मकान क्षतिग्रस्त की घटनाएं भी कई जिलों से सामने आई हैं। गाजीपुर, सुल्तानपुर और लखीमपुर खीरी में बलिया, गोंडा, बाराबंकी, अम्बेडकरनगर, गोरखपुर, औरैया, हरदोई, लखनऊ और मऊ में कई मकान क्षतिग्रस्त हो गए।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 11 April 2025 at 11:47 IST