अपडेटेड 26 August 2024 at 23:30 IST
UP: विधवा की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में पत्रकार समेत दो गिरफ्तार
UP News: रवींद्र कुमार ने बताया कि राबिया बेगम नामक एक विधवा महिला ने किदवई नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है।
- भारत
- 2 min read

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में एक विधवा महिला की जमीन पर कब्जा करने के आरोप में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के एक पत्रकार और उसके करीबी सहयोगी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) रवींद्र कुमार ने बताया कि कानपुर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष टीवी पत्रकार नीरज अवस्थी और उसके सहयोगी मुंतजिर अंसारी को गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
50 अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ प्राथमिकी
उन्होंने बताया कि इस सिलसिले में रविवार रात किदवई नगर और बर्रा पुलिस थानों में सात पत्रकारों और यूट्यूबर्स तथा 50 अज्ञात पत्रकारों के खिलाफ क्रमश: दो प्राथमिकी दर्ज की गईं।
रवींद्र कुमार ने बताया कि राबिया बेगम नामक एक विधवा महिला ने किदवई नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विकास अवस्थी के छोटे भाई नीरज अवस्थी, यूट्यूबर मुंतजिर अंसारी, प्रदीप श्रीवास्तव और 40-50 अज्ञात पत्रकारों पर साकेत नगर के पॉश इलाके में स्थित उसकी 530 वर्ग गज जमीन हड़पने का आरोप लगाया है। इस जमीन का बाजार मूल्य कई करोड़ रुपये है।
Advertisement
अधिकारी ने बताया कि इन कथित पत्रकारों के खिलाफ अन्य आरोपों में घातक हथियारों से लैस होकर दंगा करना और संपत्ति हड़पने के लिए जानबूझकर गंभीर चोट पहुंचाना शामिल है।
गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में एक और मुकदमा
राबिया ने मुकदमे में आरोप लगाया है कि गिरफ्तार पत्रकारों ने अपने साथियों की मदद से उसके बेटे का दो बार अपहरण किया और उसे बर्रा में एक अज्ञात स्थान पर ले गए और उसे बुरी तरह पीटा गया तथा जानलेवा हमले के दौरान चोटें आईं। महिला ने कहा कि नतीजतन उसे अपने बेटे के साथ शहर छोड़ना पड़ा और करीब एक साल तक फर्रुखाबाद जिले में शरण लेनी पड़ी।
Advertisement
इसके अलावा ट्रक मालिक गौरव सिंह ने बर्रा थाने में प्रेस क्लब के पदाधिकारी दिवास पांडे, यूट्यूबर सत्यम गोस्वामी, अभिषेक शर्मा उर्फ युवा और योगेश दीक्षित के खिलाफ जबरन वसूली, गलत तरीके से रोकने, आपराधिक धमकी और गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में एक और मुकदमा दर्ज कराया है।
सिंह ने बताया कि वह मवेशियों की ढुलाई का काम करता है, जिसके कारण आरोपी उसे पशु तस्करी का आरोप लगाने के नाम पर परेशान करते और धमकाते हैं।
पुलिस उपायुक्त रवींद्र कुमार ने बताया कि पुलिस नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है।
Published By : Kunal Verma
पब्लिश्ड 26 August 2024 at 23:30 IST