अपडेटेड 29 December 2023 at 19:59 IST
अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर लगा प्रतिबंध
अयोध्या में राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
- भारत
- 3 min read

अयोध्या में राम लला (भगवान राम) की प्राण प्रतिष्ठा से पहले उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि अयोध्या में पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। नितिन अग्रवाल ने बृहस्पतिवार को कहा कि, ‘‘अयोध्या एक बड़ा तीर्थस्थल है जहां पूरे देश और दुनिया से लोग भगवान राम की एक झलक पाने के लिए आने वाले हैं। मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में अयोध्या के पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया गया है।
स्टोरी में आगे पढ़ें…
- कहां शराब की दुकानें नहीं खोलने दी जाएंगी?
- पीएम मोदी से पहले सीएम योगी पहुंचे अयोध्या
- पीएम नरेंद्र मोदी का रोड शो और जनसभा होगा
उत्तर प्रदेश के आबकारी मंत्री नितिन अग्रवाल ने कहा कि मार्ग से शराब की सभी दुकानें हटा दी गई हैं और किसी को भी वहां शराब की दुकानें नहीं खोलने दी जाएंगी।
प्रधानमंत्री शनिवार (30 दिसंबर) को अयोध्या का दौरा करेंगे
हनुमानगढ़ी मंदिर के महंत राजू दास के मुताबिक, दिवाली के बाद एकादशी पर पंचकोसी परिक्रमा होती है जिसमें भक्त करीब 50 किलोमीटर की दूरी तय करते हुए यह परिक्रमा करते हैं। यह परिक्रमा 24 घंटे की अवधि की होती है।
Advertisement
इसके अलावा राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से कुछ हफ्ते पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शनिवार 30 दिसंबर को अयोध्या का दौरा करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी अयोध्या हवाई अड्डे और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन सहित 11,100 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री दो नई अमृत भारत ट्रेनों और छह नई वंदे भारत ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाएंगे। पीएम मोदी मंदिर शहर में चार नई सड़कों का भी उद्घाटन करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में एक ग्रीनफील्ड टाउनशिप की आधारशिला भी रखेंगे।
वहीं प्रधानमंत्री के आगमन की तैयारियों का जायजा लेने सीएम योगी भी अयोध्या पहुंचे। इस दौरान हनुमानगढ़ी में सीएम योगी पूजा पाठ की।
Advertisement
स्टील का चैनल गेट आटोमेटिक ऐसे काम करेगा
रामलला के दर्शनार्थियों के लिए बनाए गये नये जन्मभूमि पथ भी बदले गए हैं। सुरक्षा मानकों के चलते स्वचलित स्टील का चैनल गेट का नया प्रावधान कर दिया गया है। आपको बता दें यह काम भी राजकीय निर्माण निगम ही करा रही है। निगम के परियोजना प्रबंधक नित्यानंद सिंह ने ह्यहिन्दुस्तानह्ण को बताया कि स्टील का यह चैनल गेट आटोमेटिक है जो कि रिमोट के जरिए खुलता और बंद होता है।
बताया गया कि इस गेट की ऊंचाई छह फिट है लेकिन इसकी लंबाई जन्मभूमि पथ की चौड़ाई के अनुसार कहीं 34 मीटर तो कहीं 36 मीटर है। बताया गया कि इस प्रकार के चार गेट 540 फिट के जन्मभूमि पथ की कुल दूरी में अलग-अलग चार स्थानों पर लगाए जाने हैं। पहला स्टील चैनल गेट जन्मभूमि पथ के इंट्री प्वाइंट तो दूसरा मध्य और तीसरा बैगेज स्कैनर के बाद यात्रियों के निकलने के रास्ते के सामने और चौथा और अंतिम गेट राम मंदिर में प्रवेश के मार्ग के बाहर लगाया जाना प्रस्तावित है।
अयोध्या में सभी तैयारियों जोरों पर
लाखों भक्तों के आने के लिए अयोध्या पूरे तरह तैयार हो चूका है। अयोध्या में 30 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रोड शो और जनसभा भी होनी है। इस मौके पर पीएम रामनगरी को करोड़ों रुपये की सौगात भी देंगे। इससे पहले मुख्मयमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी तैयारियों का जायजा लिया।
Published By : Sujeet Kumar
पब्लिश्ड 29 December 2023 at 19:57 IST