अपडेटेड 23 October 2024 at 11:03 IST
UP: हादसा या हत्या! ग्रेटर नोएडा में प्रॉपर्टी डीलर को फॉर्च्यूनर में जिंदा जलाकर मार डाला
ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के दादरी क्षेत्र के कोट पुल गांव नगला नैनसुख के पास फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई।
- भारत
- 2 min read

UP News: ग्रेटर नोएडा में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां के दादरी क्षेत्र के कोट पुल गांव नगला नैनसुख के पास फॉर्च्यूनर कार में आग लग गई। कार में बैठा व्यक्ति जिंदा जल गया। घटना के समय गाड़ी सड़क से लगभग 100 मीटर अंदर जंगल में मिली जिसकी वजह से कार में आग लगाकर हत्या की आशंका भी जताई जा रही है।
मृतक की पहचान संजय यादव के रूप में हुई है। संजय प्रॉपर्टी डीलर का काम करता था। उसके परिजनों ने हत्या की आंशका जताते हुए उसके दोस्तों पर शक जाहिर किया हे। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दो लोगों को हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है।
गहनों को लेकर चल रहा था दोस्तों से विवाद
परिजनों का आरोप है कि संजय यादव का गहनों को लेकर दोस्तों से विवाद चल रहा था, जिसकी वजह से उन्होंने ही संजय को जिंदा जलाकर मार डाला। पुलिस दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि नाम सामने आने के बाद आगे और भी लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
Advertisement
फॉर्च्यूनर पर गाजियाबाद का नंबर
फॉर्च्यूनर गाड़ी का रजिस्ट्रेशन भी गाजियाबाद का ही है। कार का नंबर है- UP14GC3609। इस घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें घटनास्थल के पास खड़े लोगों को कहते हुए सुना जा सकता है कि इस कार में आग लगाई गई है। एक व्यक्ति कह रहा है कि कार में आग लगाने के बाद ही घटना को अंजाम दिया है।
वहीं दूसरा व्यक्ति कह रहा है कि आग लगाकर गाड़ी के अंदर पेट्रोल फेंका है, जिसकी वजह से व्यक्ति समेत कार जलकर खाक हो गई। परिजनों ने बताया कि संजय यादव अपने घर गाजियाबाद से साइट पर जाने के लिए निकले थे। थाना दादरी पुलिस द्वारा फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 23 October 2024 at 10:02 IST