अपडेटेड 14 October 2025 at 19:08 IST
Instagram Safety: इंस्टाग्राम पर लाइव आकर युवक कर रहा था खुदकुशी, Meta ने भेजा यूपी पुलिस को अलर्ट... 16 मिनट के अंदर ऐसे बचा ली जान
Meta अलर्ट के बाद 16 मिनट में UP पुलिस ने एक युवक की जान बचा ली। इंस्टाग्राम पर सुसाइड वीडियो पोस्ट करने वाले युवक को पुलिस ने ऐसे ट्रैक किया। जाने पूरा मामला।
- भारत
- 3 min read

Meta UP Police Saves Lives: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दिल दहला देने वाली घटना होने ही वाली थी कि पुलिस की तत्परता ने एक युवक की जान बचा ली। 19 साल का लड़का इंस्टाग्राम पर लाइव आकर छत के पंखे से लटकने की कोशिश कर रहा था। तभी पोस्ट की सूचना Meta कंपनी ने उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय को दी, Meta ने ईमेल के माध्यम से अलर्ट भेजा। जिसके जवाब में सिर्फ 16 मिनट के अंदर पुलिस टीम ने युवक के घर पहुंचकर उसे बचा लिया। यह घटना सोशल मीडिया की निगरानी और पुलिस की फुर्ती का जीता-जागता उदाहरण है।
अलर्ट से कार्रवाई तक, एक-एक मिनट कीमती
दरअसल कल (सोमवार) रात 8 बजकर 35 मिनट पर Meta कंपनी की ओर से पुलिस महानिदेशक (DGP) कार्यालय के सोशल मीडिया सेंटर को अलर्ट प्राप्त हुआ। DGP राजीव कृष्ण ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश जारी किए। सेंटर ने अलर्ट में दिए गए मोबाइल नंबर के आधार पर युवक की लोकेशन ट्रेस की और उन्नाव जिले को सूचित किया।
थाना बिहार के उप निरीक्षक सहित पुलिस टीम ने सूचना मिलते ही मात्र 16 मिनट के अंदर युवक के घर पहुंच गए। कमरे में पहुंचते ही उन्होंने देखा कि युवक ने छत के पंखे से दुपट्टे का फंदा बनाकर गले में डाला हुआ था। घर की नीची छत के कारण वह पूरी तरह लटक नहीं पाया था, लेकिन फंदे को कसने की कोशिश कर रहा था। पुलिसकर्मियों ने फौरन फंदा निकाला और युवक को सुरक्षित उतारा।
प्रेम प्रसंग ने लिया जानलेवा मोड़
जब युवक को बचा लिया गया तो, कुछ देर बाद जब युवक नॉर्मल हो गया तो उससे पूछताछ की गई। उसने बताया कि वह एक लड़की से प्रेम करता था, लेकिन लड़की ने बातचीत बंद कर दी। इससे वह गहरे डिप्रेशन में चला गया और आत्महत्या का ख्याल आया।
Advertisement
पुलिस ने की काउंसलिंग
बातचीत के बाद युवक की पुलिस ने तुरंत काउंसलिंग की और उसे समझाया जिसमें युवक ने भविष्य में ऐसी गलती न दोहराने का आश्वासन दिया। वहीं, युवक के परिजनों ने UP पुलिस की तारीफ की। उन्होंने थाना बिहार की टीम को धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी फुर्ती ने परिवार को संकट से उबारा। यह घटना युवाओं में मानसिक स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता की आवश्यकता पर ध्यान देने की तरफ इशारा करती है।
Meta-UP पुलिस साझेदारी का कमाल
यह बचाव 2022 से चली आ रही Meta कंपनी और उत्तर प्रदेश पुलिस की साझेदारी का नतीजा है। इसके तहत फेसबुक या इंस्टाग्राम पर आत्महत्या से जुड़ी कोई पोस्ट मिलने पर मेटा ईमेल या फोन से अलर्ट भेजता है। 1 जनवरी 2023 से 10 अक्टूबर 2025 तक ऐसी 1460 पोस्ट्स पर कार्रवाई कर UP पुलिस ने लोगों की जान बचाई है। पुलिस मुख्यालय के अनुसार, सोशल मीडिया सेंटर की भूमिका इसमें अहम है। DGP राजीव कृष्ण ने कहा कि ऐसी त्वरित प्रतिक्रिया से कई परिवारों को दुख से बचाया जा सकता है। विशेषज्ञों का मानना है कि प्रेम प्रसंग जैसे मामलों में काउंसलिंग और हेल्पलाइन (जैसे 104 या 1098) का सहारा लेना जरूरी है।
Advertisement
यह घटना पुलिस की सतर्कता का प्रतीक है, साथ ही सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स की जिम्मेदारी को भी उजागर करती है। युवा पीढ़ी को डिप्रेशन से निपटने के लिए मानसिक स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ना चाहिए। UP पुलिस की यह पहल अन्य राज्यों के लिए मिसाल है।
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 14 October 2025 at 19:08 IST