अपडेटेड 23 July 2025 at 14:26 IST

Saiyaara: 'I love you के बाद OTP भेजो प्लीज और बैंक अकाउंट हो जाएगा खाली, सैयारा से स्कैम न हो जाए यारा', UP पुलिस ने ऐसा क्यों कहा?

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर क्रिएटिव अंदाज़ में साइबर ठगी को लेकर अलर्ट किया है। इसे देख पब्लिक भी मौज ले रही है।

Follow : Google News Icon  
Cyber Fraud
Cyber Fraud | Image: UP Police/X

UP Police: इन दिनों मोहित सूरी की 'सैयारा' चारों ओर छाई हुई है। थिएटर से लेकर सोशल मीडिया तक सिर्फ 'सैयारा' का क्रेज देखने को मिल रहा है। इसी बीच उत्तर प्रदेश पुलिस ने ने भी 'सैयारा' से रिलेट करते हुए साइबर ठगी को लेकर पब्लिक को अलर्ट किया जिसने हर किसी का ध्यान खींच लिया।

यूपी पुलिस ने सोशल मीडिया पर बेहद क्रिएटिव अंदाज में एक्स पर पोस्ट किया। तस्वीर पर लिखा है, 'कहीं आपका ऑनलाइन सैयारा साइबर ठग ना निकल जाए...। सावधानी हटी, दुर्घटना घटी।'

'Saiyaara देखकर लोग बेहोश हो रहे लेकिन…'

पुलिस ने तस्वीर के साथ कैप्शन में लिखा, 'Saiyaara देखकर लोग सिनेमाघरों में बेहोश हो रहे हैं... लेकिन असली बेहोशी तब होगी जब 'I Love You' के बाद 'OTP भेजो प्लीज' आएगा, और अकाउंट का बैलेंस 20 रुपये रह जाएगा! दिल दें OTP नहीं।'

यूजर्स ने यूं किया रिएक्ट

इस पोस्ट पर यूजर्स जमकर रिएक्ट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'उससे भी बड़ा स्कैम तब होगा कि फोन पर "I Love you" का पैसा जाने के बाद झूठी BNS 69 भी लग जाए।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वैसे जागरूकता के नाम पर मजेदार रील्स और फिल्म पर बनाने से ज्यादा बेहतर होता ग्राउंड पे साइबर सेल सक्रिय होती। पर चलो कंटेंट तो वायरल है!' एक और यूजर ने लिखा, 'सैयारा देख दिल दे बैठे, अब वो बोले – OTP भेजो मेरे नैना बैठे...। UP Police ने किया ऐलान, ऐसे प्यार से रहो सावधान!' एक अन्य यूजर ने तारीफ में लिखा, 'उत्तर प्रदेश पुलिस का ऑनलाइन ठगी के प्रति जनता में जागरूकता पैदा करने का बेहतरीन प्रचार।'

Advertisement

पुलिस ने दिया स्पेशल मैसेज

बता दें कि इस पोस्ट के जरिए पुलिस ने संदेश दिया है कि ऑनलाइन रिश्तों में OTP साझा करना खतरनाक साबित हो सकता है। प्यार बांटे, भरोसा करें लेकिन अपनी निजी जानकारी और खासतौर पर OTP किसी से भी शेयर बिल्कुल न करें। कहीं आपका सैयारा साइबर ठग ना निकल जाए। कुल मिलाकर यूपी पुलिस के इस जारूकता पैदा करने के अंदाज को खूब पसंद किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: दर्शकों पर चढ़ा Saiyaara 'फीवर', किसी ने पीटी छाती तो कोई चीखा-चिल्लाया; अब थिएटर में बेहोश हुई लड़की का VIDEO वायरल
 

Advertisement

Published By : Priyanka Yadav

पब्लिश्ड 23 July 2025 at 14:26 IST