Advertisement

अपडेटेड 11 July 2024 at 21:24 IST

UP News: उफनाई नदी में बहकर लापता हुए चाचा-भतीजे का मिला शव, बाइक समेत बह गए थे दोनों

उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाढ़ से उफनाई बिसुही नदी में बहकर लापता हुए चाचा-भतीजे के शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिये गये।

Follow: Google News Icon
Advertisement
uncle and nephew
नदी में बहकर चाचा भतीजे की हुई मौत | Image: Pixabay

UP, Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में बाढ़ से उफनाई बिसुही नदी में बहकर लापता हुए चाचा-भतीजे के शव बृहस्पतिवार को बरामद कर लिये गये। पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि पीलीभीत जिले में भी बाढ़ के पानी में डूबे एक युवक का शव बरामद किया गया।

गोंडा से पुलिस सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक, बस्ती जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के पनन कुंइयां के रहने वाले दिनेश कुमार गौतम (35) अपने भतीजे सूरजभान (13) के साथ मंगलवार देर शाम एक विवाह समारोह में शामिल होने के लिए मोटरसाइकिल से लक्ष्मी नगर के लिए निकले थे।

सूत्रों के मुताबिक, अमवा घाट पुल पर बिसुही नदी को पार करते समय मोटरसाइकिल तेज पानी के बहाव की चपेट में आ गयी और दोनों लोग बाइक समेत नदी के पानी में बह गये। सूत्रों ने बताया कि शादी कार्यक्रम में न पहुंचने पर परिजनों ने जब उनसे सम्पर्क करने की कोशिश किया तो मोबाइल बंद आया।

पुलिस ने छानबीन कर बुधवार को अमवा घाट पुल से थोड़ी दूर नदी से उनकी मोटर साइकिल बरामद की और दोनों के नदी में बह जाने की आशंका के मद्देनजर स्थानीय गोताखोरों और राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) के कर्मियों के सहयोग से बुधवार को दिन भर तलाशी अभियान चलाया गया लेकिन उनका पता नहीं चल सका।

सूत्रों के मुताबिक, आज (बृहस्पतिवार) सुबह दोबारा शुरू किए गए तलाशी अभियान में दिनेश का शव घटनास्थल से करीब दो किलोमीटर दूर खोंड़ारे थाना क्षेत्र के मठिया गांव के पास जबकि सूरजभान का शव करीब चार किलोमीटर दूर अगया घाट के पास नदी से बरामद किया गया।

उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं पीलीभीत जिले के बीसलपुर क्षेत्र में बाढ़ के पानी में डूबे युवक का शव बरामद कर लिया गया। बीसलपुर कोतवाली प्रभारी अशोक पाल ने बताया कि 18 वर्षीय नन्हेलाल बुधवार को अपने साथियों के साथ बाढ़ से प्रभावित हालात को देखने गांव के पास स्थित ईट भट्टे की पुलिया पर गया था, जहां वह पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गया और गहरे पानी में चला गया।

उन्होंने बताया कि गांववालों ने युवक की तलाश की लेकिन उसका पता नहीं लग सका। अधिकारी ने बताया कि प्रशासन द्वारा बरेली से बुलायी गयी राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने बचाव अभियान चलाकर बृहस्पतिवार सुबह युवक का शव बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें… एयरपोर्ट पर स्पाइस जेट की क्रू मेंबर ने CISF के ASI को मारा थप्पड़

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 11 July 2024 at 21:24 IST