Published 20:10 IST, November 29th 2024
UP NEWS: ग्यारह वर्षीय लड़की की गला रेतकर हत्या, शव खेत में मिला
UP NEWS: यूपी के भदोही में कोतवाली थाना अंतर्गत एक खेत में शुक्रवार को 11 साल की एक लड़की का शव मिला।
Advertisement
UP NEWS: यूपी के भदोही में कोतवाली थाना अंतर्गत एक खेत में शुक्रवार को 11 साल की एक लड़की का शव मिला। पुलिस ने बताया कि लड़की की किसी धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी अशोक मिश्र ने बताया कि 24 नवंबर को पड़ोस के गांव रड़ाई के राजकुमार विश्वकर्मा की बेटी लक्ष्मी (11) बारात देखने गई थी, लेकिन वह घर वापस नहीं लौटी। दो दिन तक बेटी की तलाश करने के बाद उसकी मां दीपशिखा ने 26 नवंबर को कोतवाली में अपनी बेटी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।
उन्होंने कहा कि शुक्रवार दोपहर दीपशिखा के घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर एक खेत में लक्ष्मी की लाश मिलने की सूचना पर फॉरेंसिक टीम के साथ पुलिस मौके पर पहुंची।
मिश्र ने कहा कि किसी धारदार हथियार से लड़की की गला रेतकर हत्या की गई है और उसके पेट का पूरा हिस्सा गायब है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि किसी ने उसका पूरा पेट काटकर निकाला है या कोई जानवर उसके शरीर के इस हिस्से को खा गया होगा। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।
Updated 20:10 IST, November 29th 2024