sb.scorecardresearch

Published 23:50 IST, August 25th 2024

UP News: सीएम योगी ने ब्रजवासियों को दी बड़ी सौगात, रोप-वे से पहुंच सकेंगे श्रीजी के मंदिर

CM योगी ने ब्रजवासियों को रोप-वे की सौगात दी। लाडली किशोरी राधा रानी के दर्शन के लिए पांच से सात मिनट में श्रीजी के मंदिर पहुंच जाएंगे।

Follow: Google News Icon
  • share
CM Yogi
सीएम योगी आदित्यनाथ | Image: PTI

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को ब्रजवासियों को रोप-वे की सौगात दी। अब ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान लाडली किशोरी राधा रानी के दर्शन के लिए भक्तों को 251 सीढ़ियां नहीं चढ़नी पड़ेंगी और वे पांच से सात मिनट में श्रीजी के मंदिर पहुंच जाएंगे।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि आदित्यनाथ ने बरसाना आने वाले लाखों श्रद्धालुओं को रोप-वे सेवा की सौगात दी। ब्रज की महारानी श्री राधा रानी की नगरी बरसाना के ब्रह्मांचल पर्वत पर लाडली जी मंदिर स्थित है। मंदिर तक पहुंचने के लिए श्रद्धालुओं को करीब 251 सीढ़ियों को चढ़कर जाना पड़ता था, लेकिन अब रोप-वे से राधा रानी के मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को आसानी होगी।

उन्होंने बताया, “बरसाना में बने 210 मीटर लंबे इस रोपवे में 12 ट्रॉली संचालित होंगी। प्रत्येक ट्रॉली में छह लोग बैठ सकेंगे। जमीनी तल से रोपवे की ऊंचाई 30 मीटर है। पांच से सात मिनट में भक्त नीचे से ब्रह्मांचल पर्वत पर विराजमान श्रीजी के मंदिर पहुंच जाएंगे।” उन्होंने बताया कि करीब एक घंटे में 72 श्रद्धालु श्री राधा रानी के दर्शन करने जा सकेंगे। रोप-वे के लिए दो स्टेशन का निर्माण किया गया है।

सरकारी बयान के मुताबिक, बरसाना रोपवे परियोजना में मथुरा- वृंदावन विकास प्राधिकरण के तहत पीपीपी मॉडल पर शुरू किया गया था। इसमें 15.89 करोड़ रुपये की लागत आई है। यहां पर्यटकों के लिए शौचालय ब्लॉक, कैंटीन, वेटिंग हॉल आदि का निर्माण किया गया है। रोप-वे में प्रति यात्री आने-जाने के लिए सौ रुपये खर्च करने होंगे। अगर कोई यात्री केवल एक तरफ के लिए ही रोप-वे का इस्तेमाल करता है तो उसे 60 रुपये देने होंगे। पांच वर्ष से अधिक आयु के बच्चों के लिए भी टिकट खरीदना होगा।

Updated 23:50 IST, August 25th 2024