अपडेटेड 25 October 2024 at 12:13 IST

UP: अमरोहा में बच्चों से भरी वैन पर तोबड़तोड़ फायरिंग, मची चीख-पुकार; बीजेपी नेता का है स्‍कूल

यूपी के अमरोहा में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां के गजरौला थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने स्‍कूल वैन पर फायरिंग कर दी।

Follow : Google News Icon  
अमरोहा में बच्चों से भरे बैन पर तोबड़तोड़ फायरिंग
अमरोहा में बच्चों से भरे बैन पर तोबड़तोड़ फायरिंग | Image: Republic

UP News: यूपी के अमरोहा (Amroha) में सनसनीखेज वारदात हुई है। यहां के गजरौला थाना क्षेत्र में बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने स्‍कूल वैन (School Van) पर फायरिंग कर दी। हालांकि इस घटना में किसी भी बच्चे को कोई चोट नहीं आई है लेकिन वो सहम गए हैं। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस (Amroha Police) वैन को थाने लेकर गई है और छानबीन कर रही है।

स्‍कूल बीजेपी नेता चौधरी वीरेंद्र सिंह ( BJP Leader Choudhary Virendra Singh) का बताया जा रहा है। घटना के बाद हड़कंप मच गया है। बताया जा शुक्रवार सुबह स्कूल बस ड्राइवर मॉन्टी बच्चों को स्कूल की ओर ला रहा था, तभी रास्ते में तीन बाइक सवार बदमाशों ने बस के आगे बाइक लगा और गाड़ी रोककर तमंचे से हमला किया, जिसके बाद मॉन्टी बस को लेकर तेजी से भागा, इस बस में 28 स्कूली बच्चे सवार थे। गनीमत ये रही कि किसी बच्चे को चोट नहीं आई है।

कुछ दिनों पहले बस चालक का हुआ था विवाद

पुलिस के मुताबिक शुरुआती जांच में पता चला है कि बस ड्राइवर मॉन्टी का 21 अक्टूबर को स्थानीय युवकों से एक एक्सीडेंट को लेकर विवाद हो गया था इसलिए हमलावरों ने बदला लेने की नीयत से बस ड्राइवर पर हमला किया। लेकिन वो बस को लेकर थाने पहुंच गया। 

बस ड्राइवर मॉन्टी ने कहा कि सुबह 7.40 बजे वो बच्चों को बस में लेकर स्कूल की ओर आ रहा था। तभी बाइक सवार बदमाशों ने उसका पीछा किया। आरोपियों ने एक किमी की दूरी से ही उसका पीछा शुरू कर दिया था, जिसके बाद मौका देखते ही अपनी बाइक बस के आगे लगा दी और फायरिंग शुरू कर दी। 

Advertisement

मुख्‍य आरोपी हुआ गिरफ्तार

छात्रों की मिनी बस पर फायरिंग करने के मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक बस चालक और आरोपी के बीच चार दिन पहले विवाद हुआ था। बस चालक को डराने के लिए आरोपी ने फायरिंग की थी। एसपी कुंवर अनुपम सिंह ने बताया कि आरोपी छात्रों को कोई नुकसान नहीं पहुंचाना चाहते थे। बस मे सवार सभी 28 छात्र पूरी तरह सुरक्षित है। फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई है।

Advertisement

इसे भी पढ़ें- BREAKING:लॉरेंस के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA ने घोषित किया 10 लाख का इनाम

(Note: यह एक ब्रेकिंग स्टोरी है। अधिक जानकारी के साथ अपडेट हो रही है)

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 25 October 2024 at 09:56 IST