अपडेटेड 10 December 2024 at 17:31 IST

UP News: Hathras और सिकंदराराऊ के बीच ट्रक और वैन की भीषण टक्कर, तीन बच्चों समेत 6 लोगों की मौत

हाथरस और सिकंदराराऊ के मध्य मंगलवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हाथरस जंक्शन थाने के अंतर्गत जैतपुर गांव में हुई।

Follow : Google News Icon  
accident
एक्सीडेंट की प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: AI

Hathras Accident News: हाथरस और सिकंदराराऊ के मध्य मंगलवार को एक ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में तीन बच्चों समेत कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, यह दुर्घटना हाथरस जंक्शन थाने के अंतर्गत जैतपुर गांव में हुई।

सिकंदराराऊ के क्षेत्राधिकारी (सीओ) श्यामवीर सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि ट्रक और वैन के बीच हुई टक्कर में छह लोगों की मौत हो गई है।

उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन बच्चे शामिल हैं। सिंह ने कहा, 'मृतकों के परिजनों को उनकी पहचान कराने के लिए बुलाया गया है।' 

Advertisement

यह भी पढ़ें… दिल्ली BJP चीफ का बड़ा दावा; 'ईमानदार' केजरीवाल की खोली पोल

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 10 December 2024 at 17:31 IST