अपडेटेड 29 October 2024 at 12:24 IST

BIG BREAKING: लखनऊ से विक्की गैंग के 2 इंटरनेशनल शूटर्स गिरफ्तार, असलहा-कारतूस और लग्‍जरी कार बरामद

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से दो इंटरनेशन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों शूटर्स विक्‍की गैंग से ताल्‍लुक रखते हैं।

Follow : Google News Icon  
up news 2 international shooters from vikky gang arrested in lucknow
up news 2 international shooters from vikky gang arrested in lucknow | Image: Republic

लखनऊ के इंदिरानगर इलाके से दो इंटरनेशन शूटर्स को गिरफ्तार किया गया है। ये दोनों शूटर्स विक्‍की गैंग से ताल्‍लुक रखते हैं और यहां के सेक्‍टर 13 में किराए के मकान में रहते थे। पंजाब पुलिस और यूपी पुलिस ने ज्‍वाइंट ऑपरेशन चलाकर इन्‍हें गिरफ्तार किया। गिरफ्तार शूटर्स की पहचान पंजाब सिंह और विक्रम सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उनके कब्जे से असलहा और भारी मात्रा में कारतूस बरामद किया है। इनके पास से एक लग्‍जरी कार भी मिली है। 

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 29 October 2024 at 12:24 IST