अपडेटेड 22 April 2024 at 13:02 IST

निषाद पार्टी चीफ और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला, नाक से निकला खून; चश्मा भी टूटा

निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया।

Follow : Google News Icon  
निषाद पार्टी चीफ और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला
निषाद पार्टी चीफ और यूपी के मंत्री संजय निषाद पर हमला | Image: X

Sanjay Nishad Attacked: निषाद पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और यूपी कैबिनेट मंत्री संजय निषाद व उनके समर्थकों पर अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया। घटना यूपी के संत कबीर नगर में हुई। संजय निषाद यहां एक शादी समारोह में शामिल होने आए थे। हमले में संजय निषाद को चोटें आईं हैं। वहीं, घटना से नाराज सांसद प्रवीण निषाद व पार्टी के तीनों विधायक समेत समर्थक जिला अस्पताल पहुंचे और हमलावरों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।

संजय निषाद ने सपा कार्यकर्ताओं पर हमले का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी ग्राम प्रधान राधेश्याम यादव, जयप्रकाश यादव ऊर्फ कवि, दुर्गविजय यादव, अभिषेक यादव पीएसी सिपाही, सुरेंद्र यादव, गजेंद्र यादव, सुभाष यादव, दुर्ग विजय यादव एवं कई अन्य अज्ञात के खिलाफ मंत्री के पीएसओ विनोद कुमार यादव के तहरीर पर केस दर्ज कर लिया।

सं‍जय निषाद ने क्या कहा

घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने बताया कि वह एक कार्यकर्ता के यहां शादी समारोह में शामिल होने के लिए संतकबीरनगर के मोहम्‍मदपुर कठार गांव गए थे। वहीं कुछ लोग सांसद इंजीनियर प्रवीण निषाद और निषाद पार्टी के बारे में अमर्यादित शब्दों का इस्‍तेमाल कर रहे थे। बकौल मंत्री संजय निषाद उन्‍होंने समझाने का प्रयास किया तो वे लोग अचानक उग्र हो गए।

Advertisement

उन्‍होंने मंत्री और समर्थकों पर हमला बोल दिया। इसमें मंत्री संजय निषाद को कुछ चोटें आईं। उन्‍हें तुरंत जिला अस्‍पताल ले जाया गया। सूचना पर सांसद प्रवीण निषाद और पार्टी के तीनों विधायक जिला अस्‍पताल पहुंच गए। उन्‍होंने हमलावरों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग को लेकर वहीं धरना शुरू कर दिया। इस बारे में जिले के आला अफसरों को पता चला तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे एसपी सत्‍यजीत गुप्‍ता ने तत्‍काल कार्रवाई का आश्‍वासन देकर धरना दे रहे लोगों का गुस्‍सा शांत कराया।
 

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 22 April 2024 at 10:37 IST