अपडेटेड 29 June 2025 at 17:38 IST
UP: जीजा-साली के प्यार ने पत्नी के उड़ाए होश... बहन का हाथ पति को सौंप दीदी बोली- जा जी ले अपनी जिंदगी
उत्तर प्रदेश के रामपुर से जीजा-साली के अफेयर का मामला सामने आया है। जब पत्नी को इसकी भनक लगी तो उसने अपनी छोटी बहन का हाथ पति के हाथ में दे दिया।
- भारत
- 3 min read

UP: यूपी के रामपुर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया जिसने जीजा-साली के रिश्ते की मर्यादा को सवालों के घेरे में लाकर खड़ा कर दिया है। यहां एक साली का अपने ही जीजा का साथ प्रेम-प्रसंग चलने लगा। जब इसकी भनकर दीदी को लगी तो उसके होश उड़ गए। मामला उगाकर होने के बाद गुस्से से बौखलाई महिला ने अपनी छोटी बहन का हाथ पति के हाथ में देकर मायके लौट आई। फिलहाल पूरा मामला थाने तक पहुंच गया है।
यह मामला अजीमनगर थाना क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक, मुरसैना चौकी क्षेत्र के रहने वाले युवक की शादी एक साल पहले खौद चौकी क्षेत्र की एक महिला से हुई थी। कुछ ही समय बाद युवक और उसकी साली के बीच नजदीकियां बढ़ने लीं। धीरे-घीरे ये रिश्ता प्रेम संबंधम में तब्दील हो गया। हैरानी की बात तो ये रही कि इसकी भनक परिवार के किसी सदस्य को नहीं लगी।
जीजा भी मेरे बगैर नहीं रह सकते- साली
कहावत है कि इश्क और मुश्क छिपाए नहीं छिपता। ऐसे में हाल ही में पत्नी ने अपनी छोटी बहन को पति के साथ संदिग्ध परिस्थिति में देख लिया। बहन को पति के साथ यूं देख महिला के होश फाख्ता हो गए। जब उसने बहन से इस बारे में सवाल किया तो उसने खुलकर स्वीकार कर लिया कि वो अपने जीजा से प्यार करती है। उसने कहा कि जीजा भी मेरे बगैर नहीं रह सकते। बहन के मुंह ये सब सुनकर उसे बड़ा धक्का लगा। इसके बाद उसने दिल पर पत्थर रखकर बहन का हाथ अपने पति के हाथ में देते हुए कहा कि जा, जी ले अपनी जिंदगी। इसके बाद वो रोते-बिलखते और टूटते हुए मायके लौट आई।
जब पुलिस ने जीजा के घर दी दबिश तो…
जब बेटी अपने मायके पहुंची तो परिजनों ने वजह जाननी चाही। सच्चाई सामने आने के बाद मायके वाले चौंक गए और पूरा माजरा पुलिस को बताया। मामला जानने के बाद पुलिस भी दंग रह गई। ऐसे में जब पुलिस जीजा की तलाश में उसके घर दबिश करने पहुंचीं तो वो पूरे परिवार समेत पहले ही गायब हो चुका था। वहीं मौके पर मौजूद साली से पूछताछ पर उसने कहा कि वो बालिग है और खुद की मर्जी से अपना फैसला ले सकती है। उसने कहा कि वो जीजा से प्यार करती है और उसके बिना नहीं रह सकती।
Advertisement
चर्चा का विषय बना प्रेम प्रसंग का मामला
अब जीजा साली के प्रेम प्रसंग का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत और समझौते की कोशिशें जारी हैं। थाना अध्यक्ष कर्म सिंह पाल ने बताया कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है और दोनों परिवार आपसी सहमति से हल निकालने की कोशिश कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Priyanka Yadav
पब्लिश्ड 29 June 2025 at 17:38 IST