अपडेटेड 26 September 2025 at 11:25 IST
Lucknow: घंटों तक तेंदुआ को ढूंढती रही पुलिस, स्कूल तक बंद करवा दिया; CCTV चेक किया तो उड़ गए होश
शहर के रिहायशी इलाके से तेंदुए की फोटो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। स्कूल तक बंद करा दिए गए। मगर जांच में जो खुलासा हुआ वो हैरान कर देना वाला था।
- भारत
- 3 min read

लखनऊ में इन दिनों तेंदुओं ने आतंक मचा रखा है। कई रिहायशी इलाकों में भी तेंदुए का खौफ लोगों में साफ दिख रहा है। अलग-अलग इलाकों में लोगों की हमले की भी जानकारी मिली है। इस बीच जनीखंड और रुचि खंड में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब एक तेंदुए की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई। फोटो में तेंदुआ एक कुत्ते के पास खड़ा नजर आ रहा था। फोटो वायरल होने के बाद लोग खौफ में आ गए और प्रशासन भी अलर्ट मोड में आ गई। मगर वायरल फोटो की सच्चाई का पता जब चला तो सबके होश उड़ गए।
शहर के रिहायशी इलाके से तेंदुए की फोटो वायरल होने पर हड़कंप मच गया। स्कूल बंद करा दिए गए, सड़कों पर सन्नाटा छा गया और लोग घरों से बाहर निकलने में डरने लगे। इससे पहले राजधानी लखनऊ के सालेह नगर इलाके में भी बुधवार उस वक्त हड़कंप मच गया था, जब लोगों ने एक तेंदुए को रिहायशी इलाके में घूमते देखा। ऐसे में सोशल मीडिया पर एक और फोटो वायरल होने पर लोग खौफ में आ गए। प्रशासन भी एक्टिव हो गई और वायरल फोटो की जांच में जुट गई।
AI की मदद से बनया तेंदुए की फोटो
जांच में खुलासा हुआ वो हैरान कर देने वाला था। यह फोटो बीकॉम के छात्र देवांश पाटिल और उनके दोस्त हिमांशु रावत ने मजाक में बनाकर व्हाट्सएप ग्रुप और स्टेटस पर डाली थी। देवांश ने पुलिस को बताया कि उसने रुचि खंड में तेंदुआ देखे जाने की अफवाह सुनी थी। इसके बाद उन्होंने हंसी-मजाक में AI की मदद से तेंदुए की फोटो जनरेट की और अपनी सेल्फी के साथ जोड़कर दोस्तों के ग्रुप में शेयर कर दी। उन्हें नहीं पता था कि यह मजाक इतना बड़ा रूप ले लेगा।
देवांश और हिमांंशु की शरारत
फोटो वायरल होने के बाद लोग तेंदुए की मौजूदगी को लेकर डर गए। इस शरारत ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। आशियाना पुलिस ने दोनों छात्रों, रजनीखंड निवासी देवांश पाटिल और हिमांशु रावत को थाने बुलाकर पूछताछ की। दोनों ने स्वीकार किया कि यह सिर्फ मजाक था और उन्हें अंदाजा नहीं था कि इससे पूरा मोहल्ला दहशत में आ जाएगा। थाने में मौजूद देवांश की मां ने भी बेटे को इस हरकत के लिए जमकर डांट लगाई।
Advertisement
वन विभाग की चेतावनी
इधर, डीएफओ अवध सितांशु पांडेय ने बताया कि वन विभाग की टीम गुरुवार रात से ही सतर्क थी और लोगों से अकेले बाहर न निकलने की अपील की जा रही थी। जांच में पता चला कि फोटो AI जनरेटेड थी। वन विभाग ने इस मामले में थाने में तहरीर देकर अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 26 September 2025 at 11:25 IST