अपडेटेड 10 December 2025 at 08:34 IST
UP: यूपी विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से होगा शुरू, योगी सरकार पेश कर सकती है अनुपूरक बजट; SIR पर हंगामे के आसार
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इस बार मात्र 5 दिनों का होगा। सत्र 19 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। मंगलवार को योगी कैबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए इस छोटे सत्र की तारीखों और अवधि को मंजूरी दे दी।
- भारत
- 2 min read

UP Legislature Winter session: उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र 19 दिसंबर से शुरू होगा। सत्र इस बार मात्र 5 कार्य दिवसों का होगा। 19 से 24 दिसंबर तक चलने वाले विधानसभा सत्र में योगी सरकार अनुपूरक बजट पेश कर सकती है। वहीं, SIR को लेकर जोरदार हंगामे का आसार है। विपक्ष सरकार महंगाई, बेरोजगारी समेत कई मुद्दों को लेकर सरकार को घेरनी की तैयारी में है।
उत्तर प्रदेश विधानमंडल का शीतकालीन सत्र इस बार मात्र 5 दिनों का होगा। सत्र 19 दिसंबर से शुरू होकर 24 दिसंबर तक चलेगा। मंगलवार को योगी कैबिनेट ने सर्कुलेशन के जरिए इस छोटे सत्र की तारीखों और अवधि को मंजूरी दे दी। इस सत्र में योगी सरकार वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट भी सदन के पटल पर रख सकती है।
योगी सरकार पेश कर सकती है अनुपूरक बजट
विधानमंडल के 5 दिवसीय शीतकालीन सत्र के दौरान कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी लाए जाने की संभावना है। यह सत्र छोटा मगर बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। योगी सरकार इस दौरान इस दौरान वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला अनुपूरक बजट पेश करने की तैयारी में है। इसके अलावा कुछ महत्वपूर्ण विधेयक भी पेश किए जाने की तैयारी है, जिनमें सामाजिक, आर्थिक और प्रशासनिक सुधारों से जुड़े बिल प्रमुख हैं।
विपक्ष की इन मुद्दों पर सरकार को घेरने की तैयारी
सत्र को लेकर विपक्षी दलों ने भी कमर कस ली है। चुनाव आयोग द्वारा उत्तर प्रदेश में कराए जा रहे मतदाता गहन पुनरीक्षण अभियान (SIR) को लेकर सदन में हंगामें के जोरदार आसार है। समाजवादी पार्टी, कांग्रेस और अन्य विपक्षी दलों इस सत्र में सरकार को SIR , महंगाई, बेरोजगारी, किसान मुद्दों और कानून-व्यवस्था जैसे विषयों पर घेरेने की तैयारी में है।
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 10 December 2025 at 08:34 IST