अपडेटेड 2 March 2025 at 16:10 IST

UP: कानपुर में ज्वेलरी शोरूम ने इंस्टाग्राम पर दी 'फॉलो करो और गोल्ड पाओ' स्कीम, ऑफर सुनते ही उमड़ पड़ी ग्राहकों की भीड़

UP के कानपुर में ज्वेलरी शोरूम के मालिक ने कस्टमर्स बढ़ाने के लिए गजब का PR स्टंट किया। इंस्टाग्राम पर 'फॉलो करो और गोल्ड पाओ' स्कीम का दिया ऑफर।

Follow : Google News Icon  

UP News: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक ज्वेलरी शॉप ने अपना बिजनेस बढ़ाने और कस्टमर्स का ध्यान अपनी ओर खींचने के लिए प्रमोशन का एक बेहतरीन उपाय निकाला है। ऐसी तरकीब आपने सोची नहीं होगी, जो कानपुर के इस ज्वेलरी शॉप के मालिक ने अपनाया है।

दरअसल, इस दुकान के मालिक ने बताया कि उसने अपनी दुकान के प्रमोशन के लिए ये तरकीब निकाली। अमित नाम के दुकान के मालिक ने बताया कि प्रमोशन के लिए जो पैसे वो अपनी मॉडल पर खर्च किया करता था, वही पैसे अब वो अपने कस्टमर के ऊपर कर रहा है। हालांकि, ये देखने वाली बात होगी कि इससे ज्वेलरी के मालिक को फायदा होता है या फिर नुकसान।

फ्री में लोगों को बांटी सोने की नाक की कील

ज्वैलरी शॉप के मालिक ने फ्री में लोगों को सोने की नाक की कील बांटी। इसके लिए उनकी बस एक शर्त थी कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ज्वेलरी शॉप के अकाउंट पर फॉलो करो और उसपर आने वाले सभी रील्स को लाइक करना है। इस प्रमोशन के बाद दुकान के बाहर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी।

मालिक ने बताया सुनहरा ऑफर देने की वजह

दुकान के मालिक अमित ने बताया, "चित्रांश ज्वेलर्स नाम से बर्रा 5 में हमार दुकान है। हमने एक प्रमोशन कराया है अपना, जिसमें हमने बताया है कि हम सोने की 100 फीसदी हॉलमार्क 4-5 फीसदी चार्ज पर ज्वेलरी बेच रहे हैं। प्रमोशन के लिए एक तरीका अपनाया, और उनसे अनुरोध किया कि जो भी हमारे रील्स को इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर लाइक करेगा, उसे सोने की एक-एक कील दिया जाएगा। मैंने बहुत सारे प्रमोशन वीडियो देखी है, जिसमें कैसे कस्टमर को बुलाया जा सकता है। वैसे ही मैंने सोचा कि जिस तरह से मैं मॉडलों पर पैसे खर्च करता हूं, तो उसकी जगह हम कस्टमर पर ही पैसे खर्च करेंगे। लगभग 700-800 लोगों को कील बांच चुका हूं।"

Advertisement

इसे भी पढ़ें: सद्गुरु के कार्यक्रम में शामिल हुए डीके शिवकुमार, तो दो फाड़ में बंट गए कांग्रेस नेता

Published By : Kanak Kumari Jha

पब्लिश्ड 1 March 2025 at 22:51 IST