अपडेटेड 11 March 2024 at 23:47 IST

UP: गोरखपुर में हिट एंड रन, बेकाबू कार ने 3 लोगों को रौंदा, 2 की मौत एक गंभीर घायल

गोरखपुर जिले के गोरखनाथ क्षेत्र में एक कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया।

Follow : Google News Icon  
accident
कार ने लोगों को रौंदा | Image: social media

Gorakhpur Hit And Run Case: गोरखपुर जिले के गोरखनाथ क्षेत्र में एक कार की टक्कर से दो लोगों की मौत हो गई तथा एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि इस मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) गौरव ग्रोवर ने बताया कि रविवार रात करीब 10 बजे गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर तिराहा के पास एक तेज रफ्तार कार ने तीन युवकों को पीछे से टक्कर मार दी।

हिंट एंड रन का शिकार हुए युवक की हालत नाजुक

उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तीनों को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने मोइन (42) और अकील अहमद (38) को मृत घोषित कर दिया। ग्रोवर ने बताया कि गंभीर रूप से घायल ताहिर का उपचार किया जा रहा है, उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है।

उन्होंने बताया कि घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी मिला है जिसमें दिख रहा है कि टक्कर लगने से एक युवक करीब 100 फुट दूर जाकर गिरा। एसएसपी ने बताया कि तीनों युवक गोरखनाथ क्षेत्र स्थित जाहिदाबाद कॉलोनी के निवासी थे। रविवार रात वे खाना खाने के बाद टहलने निकले थे। ग्रोवर ने संवाददाताओं को बताया कि पुलिस ने सोमवार को गोरखनाथ क्षेत्र निवासी चार पहिया वाहन चालक सूर्य प्रताप सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

Advertisement

पुलिस की गिरफ्त में आया आरोपी युवक

उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाकर दूसरों के जीवन को खतरे में डालना), 337 (मानव जीवन को खतरे में डालना), 338 (उतावलेपन कार्य से किसी की व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना) और 304 (गैर इरादतन हत्‍या) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें… प्राइवेट पार्ट की खुजली ने कर दिया है बुरा हाल, जानें कारण और कैसे करें बचाव

Advertisement

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 11 March 2024 at 23:47 IST