sb.scorecardresearch

Published 16:32 IST, September 10th 2024

UP: अमरोहा में तेज रफ्तार का कहर, कार ने महिला को मारी टक्कर; गंभीर रूप से घायल

उत्तर प्रदश के अमरोह से दिल दहला देने वाली तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, एक औरत सर पर टोकरा लिए सड़क पार कर रही थी तभी हादसे का शिकार हो गई।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share

उत्तर प्रदेश के अमरोहा से दिल दहला देने वाली तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई, डिडौली कोतवाली क्षेत्र में एक औरत सर पर टोकरा लिए सड़क पार कर रही थी लेकिन तभी, तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला, एक कार ने महिला को टक्कर मार दी, जिससे महिला दूर जाकर गिर गई। इस हादसे में महिला गंभीर रूप से घायल बताई जा रही है। वहीं पूरा हादसा सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया, वहीं चालक भी मौके से फरार हो गया।

फतेहपुर में भी दर्दनाक हादसा

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। थरियांव थाना क्षेत्र के भरतपुर गांव की रहने वाली 46 साल की माया देवी, मंगलवार सुबह करीब 4 बजे खेत जाने के लिए घर से निकली थीं। जैसे ही वह कानपुर-प्रयागराज हाईवे के पास स्थित भरतपुर मोड़ पर सड़क पार करने लगीं, तभी एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। 

शव के टुकड़े सड़क पर बिखरे

इस भयानक हादसे में मौके पर ही माया देवी की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हाईवे पर काफी देर तक कोई सहायता नहीं पहुंची। इसी बीच कई वाहन महिला के शव को कुचलते हुए निकल गए, जिससे शव के टुकड़े बिखर कर सड़क पर फैल गए और सड़क खून से लाल हो गई।

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल 

ग्रामीणों में दहशत परिवार में मातम सुबह वॉक पर निकले स्थानीय लोगों ने जब महिला के शव को इस हालत में देखा, तो उनकी चीखें निकल गईं। उन्होंने तुरंत घटना की सूचना माया देवी के परिवार को दी। मौके पर पहुंचे परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। हादसे की खबर सुनकर गांव में शोक की लहर दौड़ गई।

अज्ञात वाहन चालक पर मामला दर्ज 

पुलिस ने शव के टुकड़ों को इकट्ठा कर भेजा पोस्टमार्टम के लिए घटना की जानकारी मिलते ही थरियांव थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची। थानाध्यक्ष अरविंद राय ने बताया कि शव के बिखरे टुकड़ों को इकट्ठा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस दुर्घटना करने वाले वाहन की तलाश कर रही है और अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।  

यह भी पढ़ें: PAK में क्रिकेट रोक कर लगवाए गए थे कोड़े, रमीज राजा ने बताया सच

यह भी पढ़ें: 'भारत को गाली मत दें, उन्हें शर्म आनी...',राहुल पर गरजे गिरिराज सिंह

Updated 18:26 IST, September 10th 2024