Published 15:35 IST, October 7th 2024
BIG BREAKING: गोंडा से बड़ी खबर, पटाखा बनाते समय विस्फोट के बाद हड़कंप, 2 की मौत; 5 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले की एक पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
Gonda Cracker Factory Blast: दीपावली नजदीक आ रही है ऐसे में पटाखे की फैक्ट्रियां भी सक्रिय हो गई हैं। चूंकि पटाखे बनाना काफी जोखिम का काम है ऐसे में हर रोज कहीं न कहीं से दुर्घटना की खबरें भी आती रहती हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है जहां पटाखा बनाने की फैक्ट्री में विस्फोट हो गया और इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए लखनऊ रेफर कर दिया गया है। धमाका इतना जोरदार था कि जिस मकान में पटाखे की फैक्ट्री चल रही थी वो दीवार धराशायी हो गई। आस-पास के मकानों की दीवारों में दरारें आ गईं। फैक्ट्री में काम करने वालों के हाथ-पैर के चीथड़े उड़ गए।
गोंडा में पटाखा फैक्ट्री धमाके का हादसा दोपहर के लगभग 12 बजे जिला मुख्यालय से लगभग 20 किलोमीटर दूर बेलसर गांव में हुआ। हादसे की सूचना मिलते ही तरबगंज एसडीएम समेत कई अफसर मौके पर पहुंचे। हादसे के बाद फैक्ट्री में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। धमाके में अपनी जान गंवाने वाले मजदूरों की पहचान इसहाक (30) और आकाश (15) के रूप में हुई है। घायलों में आयुब (20), छोटू (16), तूफान (17) और कृष्ण कुमार (17) शामिल हैं। आयूब की मां साबिया ने बताया, 'उनके घर में पटाखा नहीं था, न ही वह लोग पटाखा बनाते हैं। आयूब कहीं से पटाखा लेकर आया था।'
चश्मदीद ने बयां किया धमाके का दर्द
साबिया ने आगे बताया, 'आयूब सोमवार सुबह घर के पास एक खंडहर में पटाखा दगाने गया था। इस दौरान विस्फोट हो गया। मैं घर में काम कर रही थी, विस्फोट की आवाज सुनकर दौड़ कर गई। देखा तो जमीन पर पड़े तड़प रहे थे। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। दोपहर में अचानक विस्फोट शुरू हुआ जिससे पूरा गांव दहल गया है। पटाखे इधर-उधर जाकर गिरे। फिर एक-एक कर लगातार विस्फोट होते रहे। हम लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे। देखा तो मकान की दीवार ढह गई थी। लोग मलबे के नीचे दबे थे। हम लोगों ने किसी तरह से बाहर निकाला। गांव में कई मकान और क्षतिग्रस्त हुए हैं।
एक बंद घर में चोरी से चल रही थी पटाखे कीअवैध फैक्ट्री
वहीं गोंडा पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया है। विनीत जायसवाल ने बताया तरबगंज पुलिस को सूचना मिली कि बेलसर गांव की एक बंद पड़े घर में अवैध रूप से कुछ लोग पटाखा बना रहे थे। पटाखा बनाने के दौरान विस्फोट हो गया उसमें कुछ पांच लोग घायल हुए थे सभी घायलों को पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां हालत गंभीर होने पर गोंडा जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। दो लोगों की मौत हो गई है शेष लोगों का इलाज चल रहा है मौके पर डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है साक्ष्य संकलन की कार्यवाही चल रही है जिस घर में विस्फोट हुआ है यह फारूक का घर बताया जा रहा है तरबगंज थाने की पुलिस आगे की जांच कर रही है।
Updated 15:59 IST, October 7th 2024