sb.scorecardresearch

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 इन सहयोगियों के साथ

Camlin

पब्लिश्ड 14:24 IST, February 2nd 2025

UP: सोनभद्र में गाड़ी टकराने को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, दो लोग घायल, 3 गिरफ्तार

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में शीतला चौराहे के पास एक कार की खड़ी गाड़ी से हुई टक्कर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।

Follow: Google News Icon
  • share
Firing in dispute over vehicle collision in Sonbhadra
Firing in dispute over vehicle collision in Sonbhadra | Image: Unsplash / Representative

सोनभद्र जिले के रॉबर्ट्सगंज क्षेत्र में शीतला चौराहे के पास एक कार की खड़ी गाड़ी से हुई टक्कर को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। इस दौरान चलायी गयी गोली लगने से दो लोग जख्मी हो गये। यह जनकारी पुलिस ने दी।

पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीना ने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े 11 बजे पन्नूगंज निवासी मुरली अपनी कार से बरौली की ओर जा रहा था। उन्होंने बताया कि रास्ते में रॉबर्ट्सगंज थाना क्षेत्र में शीतला चौराहे के पास उसकी कार एक खड़ी गाड़ी से टकरा गयी।

उन्होंने बताया कि दुर्घटना के बाद गाड़ी मालिक राजा बाबू और उसके साथी सूरज सोनकर और विकास सोनकर कार चालक मुरली से मारपीट करने लगे। उन्होंने बताया कि इसी बीच, मौका पाकर मुरली ने फ़ोन कर अपने साथियों नितेश सिंह को मौके पर बुलाया तथा उसके साथ जन्मेजय और रितेश कुमार भी पहुंचे।

मीना ने बताया कि मारपीट के दौरान नितेश सिंह ने अपनी पिस्तौल से गोली चलायी जिससे राजा बाबू का साथी विकास सोनकर और खुद नितेश भी घायल हो गया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दोनों घायलों का जिला अस्पताल में इलाज किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस मामले में एक मामला दर्ज करके तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

अपडेटेड 14:24 IST, February 2nd 2025