Published 13:40 IST, September 13th 2024
यूपी: शराब पीने को लेकर हुआ झगड़ा, चाचा ने भतीजे को चाकू घोंपकर मार डाला
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को चाकू मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई।
Murder | Image:
Pixabay
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के खुर्जा नगर थाना क्षेत्र में शराब पीने के दौरान हुए झगड़े में एक व्यक्ति ने अपने भतीजे को चाकू मार दिया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
खुर्जा के पुलिस क्षेत्राधिकारी भास्कर कुमार ने बताया कि जंक्शन चौकी के तहत सुल्तानपुर गांव में बृहस्पतिवार रात अभिषेक (28) अपने चाचा मुकेश के साथ शराब पी रहा था, इस दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा हो गया, जिसके बाद मुकेश ने अभिषेक के गले पर चाकू से वार कर दिया। उन्होंने कहा कि हमले के बाद अभिषेक की मौत हो गई। अधिकारी ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतक की बहन की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
Updated 13:40 IST, September 13th 2024