Published 14:57 IST, August 26th 2024
उप्र: कार की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत
सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना इलाके में सोमवार को एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी।
सहारनपुर जिले के कुतुबशेर थाना इलाके में सोमवार को एक कार की टक्कर से स्कूटी सवार बुजुर्ग की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। उसने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी की तलाश की जा रही है।
पुलिस अधीक्षक (नगर) अभिमन्यु मांगलिक ने को बताया कि मानकमऊ निवासी अमर सिंह (70) स्कूटी से अंबाला रोड पर किसी काम से गये थे तभी कब्रिस्तान के पास एक कार ने उनकी स्कूटी में पीछे से टक्कर मार दी। मांगलिक ने कहा, ‘‘यह टक्कर इतनी तेज थी कि अमर सिंह 20 मीटर तक घसीटते हुए चले गये, लेकिन कार चालक ने वाहन नहीं रोका। जब आसपास के लोगों ने शोर मचाया तो चालक ने कार रोकी और फिर तुरन्त ही वहां से फरार हो गया।’’
उन्होंने बताया कि पुलिस ने सिंह को अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मांगलिक ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर और कार के नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है। अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी कैमरे की मदद से आरोपी चालक की तलाश की जा रही है।
Updated 14:57 IST, August 26th 2024