अपडेटेड 9 January 2026 at 14:38 IST
एंबुलेंस रोकी, शीशे तोड़े... मेरठ के कपसाड़ गांव में दलित महिला की हत्या, बेटी के अपहरण के बाद जोरदार हंगामा; तनाव के बाद 3 थानों की पुलिस तैनात
मेरठ के कपसाड़ गांव में एक दलित महिला की हत्या के बाद बेटी की अपहरण की घटना को लेकर भारी तनाव की स्थिति बनी हुई है। तनाव के बाद गांव में 3 थानों की पुलिस तैनात की गई है।
- भारत
- 3 min read

मेरठ के कपसाड़ गांव में एक दलित महिला की बेरहमी से हत्या के बाद बेटी के अपहरण के मामले को लेकर शुक्रवार को जमकर बवाल देखने को मिला। पूरे गांव में तनाव का माहौल है। आरोप है कि पुलिस परिजनों को बिना बताए शव पोस्टमॉर्टम ले जा रही थी। मगर ग्रामीणों ने पुलिस ने ऐसा करने से रोकने के लिए एंबुलेंस में तोड़फोड़ कर दी। एंबुलेंस और पुलिस के गाड़ी के शीशे तोड़ दिए। हालात को देखते हुए गांव में तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई है।
मेरठ जिले के कपसाड़ गांव में गुरुवार को एक युवक ने अनुसूचित जाति की एक महिला की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। इसके बाद आरोपी ने उसकी बेटी को कथित रूप से अगवा कर लिया। इस घटना के बाद से गांव में आक्रोश माहौल है। आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। घटना के एक दिए बाद गांव में उस वक्त तनाव और बढ़ गया जब पुलिस महिला के शव पोस्टमॉर्टम को ले जा रही थी।
ग्रामीणों ने पुलिस पर लगाया गंभीर आरोप
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि पुलिस परिजनों को बिना बताए शव पोस्टमॉर्टम ले जा रही थी। आरोप है कि हत्या और अपहरण को अंजाम देने वाला आरोपी राजपूत समाज से है,ऐसे में मामले को दबाने की कोशिश की जा रही है। परिजन और ग्रामीण सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हैं। करीब दो घंटे तक चले भारी हंगामे के बाद ,अधिकारियों ने लोगों को समझाने की कोशिश की। तब जाकर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा जा सका।
आरोपी के दादा-दादी पुलिस हिरासत में
इस वारदात में आरोपी और पीड़ित परिवार एक ही गांव के बताए जा रहे हैं। पुलिस ने आरोपी के दादा-दादी को हिरासत में ले लिया है, लेकिन आरोपी के मां-पिता और भाई अभी भी फरार हैं। परिजनों और ग्रामीणों की एक ही मांग है कि सभी आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी। पीड़ित परिवार ने साफ-साफ कह दिया कि न्याय और लड़की की बरामदगी तक महिला अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
Advertisement
क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, सरधना थाना क्षेत्र के कपसाड़ गांव में अनुसूचित जाति की एक महिला अपनी 20 साल की बेटी के साथ गुरुवार की सुबह खेत पर गन्ने की छिलाई के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में गांव के रहने वाले पारस नामक युवक ने उन्हें रोक लिया और कथित रूप से अभद्रता करने लगा। महिला ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से उसके सिर पर वार कर दिया जिससे घायल हुई महिला मौके पर ही गिर पड़ी और इसके बाद आरोपी युवती को जबरन अपने साथ ले गया।
बुलडोजर एक्शन की मांग
गंभीर रूप से घायल हुई महिला को मोदीपुरम स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान शाम करीब साढ़े चार बजे उसकी मौत हो गई। घटना के बाद गांव में तनाव को देखते हुए। तीन थानों की पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। अधिकारी लगातार गश्त कर रहे हैं और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है। इधर पीड़ित परिवार आरोपी के घर पर बुलडोजर एक्शन की मांग कर रहे हैं।
Advertisement
Published By : Rupam Kumari
पब्लिश्ड 9 January 2026 at 14:38 IST