अपडेटेड 17 December 2024 at 17:48 IST
UP: मिर्जापुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने को लेकर विवाद, प्रशासन ने कब्जा हटवाया
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने को लेकर शुरू हुए विवाद पर प्रशासन एक्शन में आ गया है।
- भारत
- 2 min read
UP NEWS: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने को लेकर शुरू हुए विवाद पर प्रशासन एक्शन में आ गया है। चुनार तहसील में छोटा मिर्जापुर गांव में सरकारी जमीन पर अवैध कब्रिस्तान बनाने के लेकर ग्रामीणों ने विरोध किया। ग्रामीणों ने आरोप लगया कि कब्रिस्तान के लिए जमीन होने के बावजूद सरकारी जमीन पर शव दफनाकर पक्का निर्माण करके उसे कब्रिस्तान बनाने की कोशिश हो रही है।
ग्रामीणों के विरोध के बाद राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर लोगों सरकारी जमीन में शव दफनाने से रोका और अवैध अतिक्रमण को हटाया गया है। मौके पर राजस्व विभाग की टीम, तहसीलदार चुनार के नेतृत्व में ,सीओ चुनार और अन्य लोग पहुंचे थे।
सभी जमीनों की पैमाईश कर उन्हें सुरक्षित कर दिया गया- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी मिर्जापुर प्रियंका निरंजन ने बताया कि चुनार तहसील में छोटा मिर्जापुर गांव के संबंध में एक शिकायत दर्ज की गई थी जिसमें सरकारी जमीन पर दूसरे समुदाय द्वारा कब्रिस्तान के रूप में प्रयोग करने के रूप में शिकायत सामने आई थी, जिसे मौके पर तहसील की टीम को भेजकर जांच कराई गई। जांच में सामने आया कि वो बंजर खाते की जमीन थी और कब्रिस्तान के रूप में जो जमीन थी वह अलग खातों में थी। सभी जमीनों की पैमाईश कर उन्हें सुरक्षित कर दिया गया है। सार्वजनिक जमीन की पैमाईश कर उसे भी सुरक्षित कर दिया गया है।
Advertisement
दोनों समुदायों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए - जिलाधिकारी
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कहा कि दोनों समुदायों को आवश्यक निर्देश दे दिए गए हैं। अभी मौके पर शांति है। दोनों समुदायों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं। सार्वजनिक खाते की जमीन को पैमाइश कर सुरक्षित कर दिया गया है। मुस्लिम समाज के द्वारा सार्वजनिक जमीन पर कब्जा करने को लेकर कई तरह की शिकायत हमारे पास आई थी उसके लिए एक संयुक्त टीम बनाई गई थी मौके पर जाकर पैमाइश भी कराई गई और जो जमीन खतौनी में दर्ज थी इसकी पैमाइश करते हुए लोगों को उसे अवगत करा दिया गया है।
Advertisement
Published By : Deepak Gupta
पब्लिश्ड 17 December 2024 at 17:48 IST