अपडेटेड 19 March 2025 at 20:37 IST
दो युवकों ने सो रहे शख्स के बांधे हाथ-पैर, मुंह में ठूंसा कपड़ा और घोंट दिया गला...तड़प-तड़प कर मौत; CCTV में कैद हुई वारदात
बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की 2 आरिपियों ने रात के अंधेरे में गला घोटकर हत्या कर दी।
- भारत
- 2 min read
उत्तर प्रदेश के बिजनौर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती मरीज की 2 आरिपियों ने रात के अंधेरे में गला घोटकर हत्या कर दी। यह घटना CCTV कैमरे में कैद हो गई है। पुलिस ने मृतक के परिजनों की शिकायत पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज किया है।
परिजनों ने कहा कि नशा मुक्ति केंद्र में ही भर्ती 2 युवकों ने इस वारदात को अंजाम दिया। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
नशे की लत के चलते नशा मुक्ति केंद्र में था भर्ती
मृतक गांव रवाना शिकारपुर निवासी फैसल था जिसकी उम्र 26 साल थी, फैसल नशे का आदी था, जिसके चलते परिजनों ने उसे 27 फरवरी को नूरपुर के लिंडरपुर गांव के आदर्श नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नशा मुक्ति केंद्र में पहले से भर्ती गौरव और अमित ने फैसल के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेरहमी से पीटा और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी। पूरी घटना CCTV में कैद हो गई।
पुलिस की कार्रवाई
वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया। थाना प्रभारी निरीक्षक नूरपुर रविंद्र कुमार ने हत्या की पुष्टि की। एसपी ग्रामीण राम अर्ज ने मौके पर पहुंचकर जांच की और बताया कि मृतक के पिता की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।
Advertisement
CCTV में कैद लाइव मर्डर
पुलिस सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रही है और गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। मृतक फैसल के पिता शमसुल हसन ने बताया- 'हमने फैसल को नशे की लत छुड़ाने के लिए 27 फरवरी को नशा मुक्ति केंद्र में भर्ती कराया था। रात करीब 4 बजे केंद्र से फोन आया कि फैसल की तबीयत बहुत खराब है और उसे अस्पताल ले जाया जा रहा है। जब हम पहुंचे तो बेटे की मौत हो चुकी थी।'
Advertisement
Published By : Nidhi Mudgill
पब्लिश्ड 19 March 2025 at 18:26 IST