अपडेटेड 29 March 2024 at 18:05 IST

UP: जब इश्क नहीं चढ़ा परवान, तो ट्रेन के आगे कपल ने कूदकर दे दी जान

बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
couple
कपल ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान | Image: Freepik

UP Bareilly: बरेली के ग्रामीण क्षेत्र में एक प्रेमी युगल ने कथित तौर पर ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के अनुसार, थाना आंवला क्षेत्र के बारीखेड़ा निवासी सूरज (22) के उसकी ही रिश्तेदार छाया (20) निवासी कुसमरा के साथ प्रेम संबंध थे। सूरज की चचेरी बहन का विवाह छाया के चचेरे भाई से हुआ था और तब से सूरज का छाया के घर आना-जाना था। दो महीने पहले सूरज के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी थी। दोनों को लगा कि उनकी शादी नहीं हो पाएगी, इसलिए संभवत: दोनों ने आत्महत्या जैसा कदम उठाया।

मौके पर ही हुई कपल की दर्दनाक मौत

अधिकारियों ने बताया कि बृहस्पतिवार की शाम लगभग सात बजे दोनों अपने घर से निकले थे और रात करीब 11 बजे दोनों रेवती रेलवे स्टेशन के पास फाटक पर पहुंचकर सद्भावना एक्सप्रेस के आगे कूद गए जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

कपल ने क्यों उठाया आत्मघाती कदम?

बरेली के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) मुकेश चंद्र मिश्रा ने ग्रामीणों से मिली जानकारी के आधार पर कहा कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे और फोन पर उनकी बात होती रहती थी। उन्होंने कहा कि कि सूरज की शादी कहीं और तय होने के बाद दोनों ने आत्मघाती कदम उठाया।

Advertisement

शादी को लेकर नहीं हुई थी कोई चर्चा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, परिवार ने बताया कि दोनों के बीच प्रेम संबंध थे, लेकिन शादी को लेकर कभी किसी ने कोई चर्चा नहीं की। उन्होंने कहा कि दोनों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें… Eye Makeup: कुछ ही घंटों में फैल जाता है आंखों का काजल? इन टिप्स को फॉलो कर करें आई मेकअप

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Sadhna Mishra

पब्लिश्ड 29 March 2024 at 18:05 IST