sb.scorecardresearch

Published 11:44 IST, August 29th 2024

BIG BREAKING: पकड़ा गया बहराइच का चौथा 'आदमखोर' भेड़िया, पूरे जिले में मचा रखा है कोहराम

बहराइच में आतंक मचा रखे छह भेड़ियों के झंड में से आज एक भेड़िए को सिसैया इलाके से पकड़ लिया गया है। ऐसे में कुल 4 भेड़ियों को पकड़ा गया है।

Reported by: Priyanka Yadav
Follow: Google News Icon
  • share

Fourth Killer Wolve Caught: उत्तर प्रदेश के बहराइच में ‘आदमखोर’ भेड़ियों ने आतंक मचा रखा है। यहां भेड़ियों से बचाव के लिए ग्रामीण खुद जागरूक होकर रात-रातभर गश्त कर रहे हैं। इस बीच खबर है कि आज एक भेड़िए को सिसैया इलाके से पकड़ लिया गया है।

इन खूंखार भेड़ियों ने 35 गांवों में हाहाकर मचाया हुआ है। इन्हें पकड़ने के लिए 'ऑपरेशन भेड़िया' चलाया जा रहा है। इसी के तहत वन विभाग भेड़ियों को पकड़ने में लगी हुई है। वन विभाग की टीम को कड़ी मशक्कत के बाद एक और भेड़िए को पकड़ने में कामयाबी मिली है। ऐसे में अब तक छह में से कुल 4 खूंखार भेड़िए पकड़े गए हैं। वहीं 'ऑपरेशन भेड़िया' के तहत बाकी दो की तलाश जारी है।

शिकंजे में चौथा ‘आदमखोर’ 

रिपब्लिक भारत के कैमरे में चौथे ‘आदमखोर’ भेड़िए की तस्वीर कैद हुई है। इसमें दो महीने से दशहत मचाए खूंखार भेड़िए की झलक देखी जा सकती है। इसी के साथ अब तक चार भेड़ियों को पिंजरे में कैद कर लिया गया है। चौथे भेड़िए के पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने थोड़ी राहत की सांस ली है। 

भेड़ियों ने अब तक 9 लोगों को बनाया अपना निवाला

मिली जानकारी के मुताबिक, भेड़ियों ने मार्च से लेकर अब तक कुल 9 लोगों की जान ले ली है। इनमें 8 बच्चे एक महिला के शामिल होने की खबर है। वहीं इन भेड़ियों के झुंड ने तीन दर्जन से अधिक लोगों को घायल किया है। जान लें कि भेड़ियों को पकड़ने के लिए 5 वन प्रभागों बहराइच, कतर्नियाघाट वाइल्ड लाइफ, श्रावस्ती, गोंडा और बाराबंकी की लगभग 25 टीमें लगी हुई हैं। अब इन आदमखोरों ने अपना दायरा जिले के अन्य क्षेत्रों तक बढ़ा लिया है। जहां बहराइच के डीएफओ इन भेड़ियों की संख्या कुल 6 बता रहे हैं तो प्रभावित इलाकों के ग्रामीण इनकी संख्या दो दर्जन बता रहे हैं। अबतक 4 भेड़ियों को पकड़ा जा चुका है। 2 की तलाश जारी है।

बहराइच कैसे पहुंचे भेड़िए?

यूपी का बहराइच जिला देवीपाटन मंडल के उत्तर पूर्वी भाग में स्थित है। जिले का उत्तरी भाग तराई क्षेत्र है, जो घने जंगलों से घिरा हुआ है। चकिया, सुजौली, निशानगारा, मिहींपुरवा, बिछिया और बघौली जिले के मुख्य वन क्षेत्र हैं। यहां का कतर्नियाघाट भी बहुत प्रसिद्ध है। कतर्नियाघाट के जंगल में हाथी, बाघ और तेंदुआ देखने को मिल जाते हैं। वहीं बहराइच भारत-नेपाल सीमा के पास है और दुधवा टाइगर रिजर्व का भी बफर जोन है। बताया जा रहा है कि बरसात में भेड़ियों की मांद में पानी भर जाता है तो वो सुरक्षित जगह की तलाश में गांवों में डेरा डालने पहुंच जाते हैं।

यह भी पढ़ें: UP: 'आदमखोर' के आतंक से खौफ में बहराइच, अब तक 8 लोगों को बनाया निवाला; खूनी भेड़ियों की तलाश तेज

Updated 14:45 IST, August 29th 2024