अपडेटेड 5 October 2025 at 23:52 IST

रामलीला का मंचन, कुर्सी पर बैठे सपा नेता शिवपाल... तभी 'रावण' ने गर्दन पर रख दी तलवार, Viral Video में देखिए फिर क्या हुआ

दशहरा पर इटावा के जसवंतनगर में रामलीला के मंचन के दौरान सपा नेता शिवपाल यादव के साथ मजाकिया अंदाज में कुछ ऐसा हुआ कि इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

Follow : Google News Icon  
Ravana placed sword on Shivpal Yadavs
'रावण' ने शिवपाल यादव की गर्दन पर रख दी तलवार | Image: X

देशभर में 2 अक्टूबर को धूमधाम से दशहरा मनाया गया। इस दौरान असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक के रूप रावण का दहन किया गया। अलग-अलग स्थानों पर इस दिन रामलीला का भी मंचन किया गया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के इटावा से एक ऐसा वीडियो सामने आया, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। रामलीला के मंचन के दौरान सपा नेता शिवपाल यादव के साथ 'रावण' ने ऐसा मजाक किया कि वहां मौजूद सभी लोग अपनी हंसी रोक नहीं पाए।


दशहरा पर इटावा के जसवंतनगर में भी रामलीला का आयोजन किया गया। विजयादशमी के दिन रावण दहन के अवसर पर सपा नेता शिवपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। इस दौरान रामलीला में रावण के मंचन कर रहे कलाकार ने मजाकिया अंदाज में अचानक से शिवपाल यादव की गर्दन पर तलवार रख दी। सपा नेता भी मजाकिया अंदाज में रावण को हंसते हुए गर्दन से तलवार हटाने की विनती करने लगे।

जह रावण ने शिवपाल की गर्दन पर रख दी तलवार

अब इस पूरे वाक्या का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि शिवपाल यादव मुख्य अतिथि के रूप में सामने कुर्सी पर बैठे हुए है। तभी रावण का किरदार निभा रहे कलाकार वहां पहुंचा है और कुछ इशारा करता है। फिर अगले ही पल कलाकार मजाकिया अंदाज में शिवपाल सिंह यादव के गर्दन पर तलवार रख दी। इस दौरान वहां मौजूद सभी लोग जोर-जोर से ठहाके लगने लगते हैं।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

वायरल वीडियो में रावण शिवपाल यादव की गर्दन पर तलवार रख कर उसको काटने वाली स्टाइल में बताता नजर आ रहा है। वहीं, शिवपाल यादव भी मजाकिया अंदाज में रावण से तलवार हटाने को कह रहे है। कार्यक्रम में मौजूद लोग यह दृश्य देखकर ठहाके लगाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
 

Advertisement

यह भी पढ़ें: फिरोजाबाद में पुलिस कस्टडी से फरार बदमाश एनकाउंटर में ढेर, कल हुई थी गिरफ्तारी; ASP अनुज चौधरी और एक इंस्पेक्टर को भी लगी गोली

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 5 October 2025 at 23:52 IST