sb.scorecardresearch

Published 17:15 IST, September 22nd 2024

उन्नाव: ड्यूटी पर नहीं पहुंचा सिपाही तो घर बुलाने गए साथियों के उड़े होश, फंदे पर लटकी मिली की लाश

उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही का शव पंखे से लटका मिला।

Reported by: Deepak Gupta
Follow: Google News Icon
  • share
Unnao shocked constable dead body found hanging in room
Unnao shocked constable dead body found hanging in room | Image: Pixabay

Unnao News: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में उस समय हड़कंप मच गया जब एक सिपाही का शव पंखे से लटका मिला। घटना की जानकारी तब हुई जब सिपाही प्रदीप राठी ड्यूटी पर समय से नहीं पहुंचे तो साथी सिपाही उसे बुलाने के लिए कमरे पर गया। साथी सिपाही ने जैसे ही दरवाजा खोला तो देखा कि सिपाही प्रदीप राठी फांसी के फंदे से लटके हुए थे। ये देख उसके पैरों के नीचे से जमीन खिसक गई।

सिपाही ने घटना की सूचना तुरंत सीनियर अधिकारियों को दी और फंदे से प्रदीप राठी का शव उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। घटना की जानकारी प्रदीप राठी के परिजनों को दे दी गई है। मृतक प्रदीप राठी बागपत जिले के दोघट थाना क्षेत्र अंतर्गत गांगनोली गांव का रहने वाले थे। सिपाही प्रदीप राठी पुलिस लाइन GD कार्यालय में तैनात थे।

आत्महत्या के एंगल से पड़ताल कर रही पुलिस

पुलिस मामले की आत्महत्या के एंगल से पड़ताल कर रही है। जिस कमरे में सिपाही प्रदीप राठी का शव फंदे से लटका हुआ मिला उस कमरे की तलाशी ली गई लेकिन कमरे में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया है। SP उन्नाव दीपक भूकर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच के आदेश दे दिए हैं। मिली जानकारी के अनुसार मृतक सिपाही सिविल लाइंस में किराए के मकान में रह रहा था।  

पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंपा जाएगा शव

घटना पर पुलिस का कहना है कि घटना की जानकारी मृतक सिपाही प्रदीप राठी के परिजनों को दे दी गई है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा। परिजनों से बात करके ये स्थिति साफ हो पाएगी कि प्रदीप किसी तनाव या अवसाद में तो नहीं था, या घर में कुछ ऐसा हुआ हो जिसके कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया है। बहरहाल, मामले की जांच जारी है।  

इसे भी पढ़ें: 'राहुल UP जाते हैं तो हरियाणा को कोसते हैं, इटली जाते हैं तो भारत को...'
 

Updated 17:15 IST, September 22nd 2024