अपडेटेड 18 October 2024 at 14:40 IST
बिजनौर में दर्दनाक हादसा: टहलने निकलीं दो महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, मौत
UP Accident News: दोनों महिलाएं राजमार्ग पर टहलने जा रही थीं, तभी एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
- भारत
- 1 min read

Bijnor News: उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में मीरनपुर बेगा के पास राजमार्ग पर टहलने जा रही दो महिलाओं को एक कार ने शुक्रवार तड़के टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौत हो गई।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद देश दीपक सिंह ने बताया कि साफियाबाद निवासी सुनीता देवी (60) और पार्वती (50) मीरनपुर बेगा के पास राजमार्ग पर टहलने जा रही थीं, तभी एक कार ने दोनों को टक्कर मार दी।
सिंह के अनुसार, दोनों महिलाओं को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस के मुताबिक, कार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसकी पहचान उत्तराखंड के पिथौरागढ़ निवासी मोहित के रूप में की गई है।
Advertisement
पुलिस ने बताया कि दोनों महिलाओं के शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।
यह भी पढ़ें: Bahraich News: कल एनकाउंटर, अब बुलडोजर की बारी... बहराइच में दंगाइयों का होगा पूरा हिसाब
Advertisement
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Ruchi Mehra
पब्लिश्ड 18 October 2024 at 14:40 IST