अपडेटेड 6 March 2025 at 09:10 IST

Prayagraj: डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार 2 लोगों की मौत

Prayagraj: प्रयागराज में डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों की मौत हो गई है।

Follow : Google News Icon  
65-year-old man declared dead by doctors  turns out alive in Maharashtra
प्रतीकात्मक तस्वीर | Image: Representative image

Prayagraj: प्रयागराज जिले के गंगा नगर में सराय इनायत थाना क्षेत्र के सहसों चौराहे पर बुधवार शाम एक तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार दो लोगों मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

सराय इनायत थाना के प्रभारी संजय प्रसाद गुप्ता ने बताया कि जौनपुर के मुंगरा बादशाहपुर निवासी वीरेंद्र कुमार सरोज (35) और प्रियांशु सरोज (22) बुलेट मोटरसाइकिल से प्रयागराज की तरफ आ रहे थे।

उन्होंने बताया कि फूलपुर की ओर से सहसों की तरफ जा रहे तेज रफ्तार डंपर की टक्कर से वीरेंद्र कुमार सरोज और प्रियांशु की मौके पर ही मौत हो गई।

वीरेंद्र उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल के पद पर फतेहपुर पुलिस लाइन में तैनात थे और प्रियांशु उनका दोस्त था।

Advertisement

गुप्ता ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए एसआरएन स्थित शवगृह भेज दिया गया है। इस मामले में अभी तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। डंपर चालक का पता लगाया जा रहा है।

Advertisement

ये भी पढ़ें: Gurugram: देशभर में लोगों से 87 करोड़ रुपये की साइबर ठगी करने के आरोप में 7 लोग गिरफ्तर

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Kajal .

पब्लिश्ड 6 March 2025 at 09:10 IST