Published 13:56 IST, November 3rd 2024
तीन वाहनों के आपस में टकराकर गड्ढे में गिरने से दो लोगों की मौत, 13 घायल
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बस, कार और ऑटोरिक्शा के आपस में टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई।
Advertisement
UP News: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में एक बस, कार और ऑटोरिक्शा के आपस में टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर जाने से दो लोगों की मौत हो गई तथा 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
अपर पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश सिंह ने बताया कि यह हादसा शनिवार रात को कलवारी थाना क्षेत्र के लुंबिनी-दुद्धी मार्ग पर हुआ जब तीनों वाहन एक-दूसरे से टकराकर सड़क किनारे गड्ढे में गिर गए।
हादसे में रामचंद्र और नाजिमा खातून की मौत
उन्होंने बताया कि हादसे में रामचंद्र (78) और नाजिमा खातून (30) की मौत हो गई। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हादस में घायल अन्य 13 लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मामले की जांच की जा रही
सिंह ने बताया कि बस आंबेडकर नगर के किछौछा दरगाह से गोंडा जा रही थी जिसमें 65 लोग सवार थे। उन्होंने कहा कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।
Updated 13:56 IST, November 3rd 2024