अपडेटेड 10 November 2025 at 23:25 IST
नोएडा में 2 शातिर स्नेचर गिरफ्तार, महिलाओं को बनाते थे निशाना; चोरी के चेन समेत कई सामान बरामद
नोएडा पुलिस ने 2 शातिर स्नेचरों को गिरफ्तार किया है। दोनों पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं। उनके पास से हथियार और चोरी की चेन बरामद की गई हैं। जानें कैसे महिलाओं को निशाना बनाते थे।
- भारत
- 2 min read

नोएडा में सेक्टर‑113 की पॉश सोसाइटी के बाहर महिलाओं को निशाना बनाकर चेन स्नेचिंग करने वाले 2 बदमाशों को गिरफ्तार पुलिस ने पकड़ लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कानपुर निवासी सौरभ यादव और आजगढ़ निवासी रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला शामिल हैं। सौरभ यादव पर 38 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जबकि रौनी पर 6 मुकदमे हैं। सौरभ पर पहले 2 बार गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी है। दोनों आरोपी दिल्ली, नोएडा और गाजियाबाद में महिलाओं को टारगेट कर चेन स्नेचिंग करने में एक्सपर्ट थे।
पुलिस ने अंतरिक्ष फारेस्ट कट ( नोएडा, सेक्टर‑77) के पास दोनों को पकड़ा। उनके पास से बिना नंबर प्लेट की अपाचे बाइक, 2 टूटी चेन के चार टुकड़े, एक पीली धातु का सिक्का, 5,000 रुपये नकद, एक तमंचा और चाकू बरामद हुआ है। सेक्टर‑113 थाने के अधिकारी ने बताया कि इस गिरफ्तारी से क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा में सुधार की उम्मीद है। फिलहाल आगे की जांच की जा रही है।
12वीं पास शातिर स्नेचर, 100 से ज्यादा वारदातें कर चुके…
एडिशनल डीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि सोमवार को थाना सेक्टर-113 नोएडा पुलिस द्वारा लोकल इंटेलिजेंस की सहायता से चेकिंग के दौरान नोएडा और एनसीआर क्षेत्र में चेन स्नेचिंग करने वाले गिरोह के 2 आरोपियों को अंतरिक्ष फारेस्ट कट सेक्टर-77 से गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से स्नेचिंग की गई 2 टूटी चेन के 4 टुकड़े, एक सोने का गोल सिक्का (कीमत करीब 03 लाख रुपये), 5000 रुपये नगद, एक तमंचा। 315 बोर, एक चाकू और घटना में प्रयुक्त एक बिना नंबर प्लेट की मोटरसाइकिल बरामद की गई है। पकड़े गए आरोपी सौरभ कानपुर का और रौनी उर्फ श्रेयस शुक्ला आजमगढ़ के रहने वाले हैं।
एडीसीपी नोएडा सुमित शुक्ला ने बताया कि दोनों आरोपी अभ्यस्त अपराधी हैं, जो एक साथ दोपहिया वाहन पर सवार होकर रात-दिन में निकलते थे और सोसाइटियों, बाजारों आदि में राह चलते व्यक्तियों से उनके गले में पहनी चेन छीनकर फरार हो जाते थे। सौरभ पर पहले दो बार गैंगस्टर एक्ट में एक्शन लिया जा चुका है। ये दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद में महिलाओं को टारगेट करते थे।
Advertisement
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 10 November 2025 at 23:25 IST