अपडेटेड 19 December 2024 at 11:30 IST
Uttar Pradesh: गोंडा में भीषण सड़क हादसा, 2 भाइयों की मौत
Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के गोंडा में सड़क दुर्घटना में दो सगे भाइयों की मौत होने से हड़कंप मच गया है।
- भारत
- 1 min read

Uttar Pradesh: गोंडा में एक मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर 10 फुट गहरे गड्ढे में गिरने और फिर पेड़ से टकराने के कारण दो भाइयों की मौत हो गई। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
हादसा बुधवार को इटियाथोक-खरगूपुर मार्ग पर बेंदुली मोड़ पर हुआ।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व) मनोज कुमार रावत ने कहा, 'हादसे में परशराम पुर गांव के रहने वाले अजय (35) और दिलीप (27) की मौत हो गई। पंजाब के बठिंडा में काम करने वाला अजय ट्रेन से गोंडा जंक्शन पर पहुंचा था। दिलीप उसे बुलेट मोटरसाइकिल पर लेने गया था। दुर्घटना उस समय हुई जब वे घर लौट रहे थे।'
थाना प्रभारी (एसएचओ) शेषमणि पांडे ने कहा कि दोनों पीड़ितों ने हेलमेट नहीं पहन रखा था और उन्हें सिर व शरीर के दूसरे हिस्सों पर चोट लगीं।
Advertisement
उन्होंने कहा, 'अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मौत हुई।'
बेन्दुली मोड़ पर कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।
Advertisement
एसएचओ पांडे ने कहा, ‘पिछले दो वर्ष में इस स्थान पर सड़क दुर्घटनाओं में 10 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। चार अक्टूबर को भी इसी तरह की घटना में ‘एसयूवी’ कार में यात्रा कर रहे चार युवकों की मौत हो गई थी।’
(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)
Published By : Kajal .
पब्लिश्ड 19 December 2024 at 11:30 IST