अपडेटेड 27 November 2025 at 08:43 IST
UP: एक ट्रैक से गुजर रही थी ट्रेन, दूसरे ट्रैक पर रेलिंग तोड़ते गिरा ट्रक... बाराबंकी में बाल-बाल बची गरीब रथ एक्सप्रेस में बैठे यात्रियों की जान
Barabanki news: पुलिस ने बताया कि प्लाई से लदी एक बड़ी ट्रॉली रेलवे ओवरब्रिज पार कर रही थी, तभी ड्राइवर का कंट्रोल खो गया और वह ट्रैक पर गिर गई। उसी समय पास के एक ट्रेन गुजर रही थी। बड़ा हादसा होने से बाल-बाल बचा है।
- भारत
- 3 min read

UP Barabanki news: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बुधवार (26 नवंबर) रात एक बड़ा हादसा होने से टल गया। रामनगर क्षेत्र के फतेहपुर मार्ग पर तेज रफ्तार ट्रक बेकाबू होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ करीब 25 फीट की ऊंचाई से रेलवे ट्रैक पर गिर गया। तभी सामने से बगल के ट्रैक गरीब रथ सुपरफास्ट एक्सप्रेस गुजर रही थी, जो अमृतसर से बिहार जा रही थी। गनीमत इस बात की रही कि ट्रेन ट्रक की चपेट में नहीं आई।
वहीं, ट्रक ने रेलवे की बिजली की लाइनों को भी क्षतिग्रस्त किया, जिससे रेल यातायात प्रभावित हुआ। घटना में ट्रक चालक अंदर ही फंस गया था, जिसे निकालकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बिजली की लाइनों को भी पहुंचा नुकसान
घटना के बारे में SP बाराबंकी अर्पित विजयवर्गीय ने विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया, "रात करीब 9 बजे, हमें जानकारी मिली कि प्लाई से लदी एक बड़ी ट्रॉली रेलवे ट्रैक पर गिर गई है। मौके पर पता चला कि ट्रॉली रेलवे ओवरब्रिज पार कर रही थी, तभी उसका कंट्रोल खो गया और वह ट्रैक पर गिर गई। उसी समय, पास के ट्रैक से एक ट्रेन गुजर रही थी। ट्रक ने रेलवे की बिजली की लाइनों को भी नुकसान पहुंचाया, जिससे ट्रेन रुक गई।"
फंसे ड्राइवर को निकाला गया बाहर, अस्पताल में भर्ती
उन्होंने यह भी बताया, "ट्रक ड्राइवर अंदर फंस गया था। पुलिस, रेलवे अधिकारियों और दूसरे डिपार्टमेंट ने उसे बचाया और फर्स्ट एड के लिए हॉस्पिटल ले गए। एक पैसेंजर ट्रेन भी वहां फंसी हुई है। रेलवे अधिकारियों ने दूसरे इंजन से उसे आगे बढ़ाने का दूसरा इंतजाम किया है। ट्रेन को कोई नुकसान नहीं हुआ है। ट्रक पास वाले ट्रैक पर उतर गया।"
Advertisement
बाल-बाल बचे यात्री
जब ट्रक रेलवे ट्रैक पर गिरा तो तेज आवाज आई। अचानक हुए धमाके से बोगी में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालांकि ट्रेन में सफर कर रहे किसी भी यात्री को चोट नहीं आई। लोको पायलट ने फौरन इमरजेंसी ब्रेक लगाए और ट्रेन को रोका। घबराए यात्री बाहर आ गए।
यह भी पढ़ें: बांस के मचान से लगी आग में खाक हो गईं हॉन्ग कॉन्ग की 7 इमारतें, अबतक 44 मौतें; 300 से अधिक लोग लापता; 3 गिरफ्तार
Advertisement
Published By : Ankur Shrivastava
पब्लिश्ड 27 November 2025 at 08:43 IST