अपडेटेड 12 August 2024 at 20:45 IST

नोएडा की एमिटी यूनिवर्सिटी के पास दर्दनाक हादसा, खंभे से टकराई गाड़ी; दो सगे भाइयों समेत 3 की मौत

तीनों छात्र रात में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर सुबह ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। इसी दौरान हादसे का शिकार हुए।

Follow : Google News Icon  
Accident News
एमिटी यूनिवर्सिटी के पास हादसा | Image: PTI/file

Noida News: नोएडा स्थित एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक अनियंत्रित कार के सड़क किनारे लगे एक खंभे से टकरा जाने से उसमें सवार दो सगे भाइयों समेत तीन छात्रों की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि तीनों छात्र रात में अपने दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाकर सुबह ग्रेटर नोएडा लौट रहे थे। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) रामबदन सिंह ने बताया कि मृतकों में दो सगे भाई हैं और उनकी पहचान ईशान (18) तथा आर्यन (21) के रूप में की गई है तथा तीसरे मृतक की पहचान विनय के रूप में हुई है।

उन्होंने कहा कि मृतकों में से एक छात्र नोएडा के सेक्टर 125 में स्थित एशियन बिजनेस स्कूल से पढ़ाई कर रहा था, जबकि दूसरा बेंगलुरु के एक नामी कॉलेज से बीबीए की पढ़ाई कर रहा था। तीसरे छात्र के बारे में पुलिस पता लग रही है।

जान गंवने वाले दोनों भाइयों के पिता सुनील कश्यप नोएडा प्राधिकरण में बिजली विभाग में कनिष्ठ अभियंता के रूप में तैनात हैं। सुनील कश्यप नोएडा एक्सटेंशन की पाम ओलंपिया सोसाइटी में रहते हैं।

Advertisement

पुलिस उपायुक्त ने बताया कि थाना सेक्टर 126 पुलिस को एक कार के एमिटी विश्वविद्यालय के पास एक खंभे से टकरा जाने की सोमवार सुबह साढ़े सात बजे सूचना मिली। उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने कार सवार तीनों लोगों को बाहर निकाला और उन्हें जिला अस्पताल ले गई, लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है और मामले की जांच की जा रही है।

Advertisement

यह भी पढ़ें: कभी नवाब सिंह यादव को लिखे जाते थे खत, होती थी मुलाकातें; गिरफ्तार होते ही सपा ने मोड़ा मुंह

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Ruchi Mehra

पब्लिश्ड 12 August 2024 at 20:45 IST