Published 10:17 IST, September 2nd 2024
रूह कंपा देने वाला VIDEO, 3 साल के मासूम की नहर में जान बचाने की जद्दोजहद, CCTV में मौत का मंजर
यूपी के हापुड़ के नानपुर गांव में एक तीन साल के मासूम की मौत रजवाहे में गिरने से हो गई। घटना का CCTV फुटेज सामने आया है जो रूह कंपा देने वाला है।
यूपी के हापुड़ स्थित गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नानपुर गांव में एक तीन साल के मासूम की मौत रजवाहे में गिरने से हो गई। करीब दो घंटे तक कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे का शव बरामद कर लिया गया। रविवार को हुई इसका घटना का वीडियो सामने आया है। पूरी घटना सड़क किनारे लगे CCTV में कैद हुई है। वीडियो रूह कंपा देने वाला है। मासूम की जिंदगी और मौत से जद्दोजहद देखकर आप भी अपने आंसू रोक नहीं पाएंगे।
हापुड़ स्थित गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के नानपुर गांव निवासी फिरोज का घर रजवाहे के पास ही बना हुआ है। फिरोज का तीन साल का बेटा आरिस रविवार को अपने दोस्तों के साथ घर के पास खेल रहा था। अचानक खेलते-खेलते वह रजवाहे के पास चल गया। उस वक्त वो अकेला था और पैर फिसलने से आरिस रजवाहे में गिर गया। इसके बाद मासूम काफी देर तक जिंदगी और मौत से जद्दोजहद करता नजर आया। पानी की रफ्तार तेज थी और बच्चा पानी में बहता चला गया।
मासूम की मौत का रूह कंपा देने वाला वीडियो
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। CCTV फुटेज में देखा जा सकता है कि मासूम काफी देर तक पानी में खुद को बचाने की कोशिश कर रहा है। फुटेज में वह बार बार पानी के अंदर जाता और फिर हाथ पैर मारते हुए बाहर आता है। लेकिन आखिरकार में उसकी मौत हो गई। घटना के वक्त आसपास कोई नजर नहीं आ रहा है। शायद किसी की नजर उस पर पड़ जाती तो वो बच जाता। बच्चे का शव मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया।
Updated 10:17 IST, September 2nd 2024