Advertisement

अपडेटेड 13 June 2024 at 10:07 IST

नोएडा: पुलिस के साथ मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार, दो के पैर में लगी गोली

Encounter in Noida: बदमाशों के पास से लूटे हुए मोबाइल फोन और सोने की चेन बेचकर जमा की गई पैसे और कुछ हथियार एवं कारतूस बरामद किए हैं।

Follow: Google News Icon
Advertisement
Encounter in Noida
नोएडा में एनकाउंटर | Image: X

Noida News: थाना सेक्टर-39 पुलिस ने बुधवार देर रात एक मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जिन्होंने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में लूटपाट की सैकड़ों वारदातों को अंजाम देने की बात कबूल की है। एक पुलिस अधिकारी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) मनीष कुमार मिश्रा ने बताया कि थाना सेक्टर-39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बीती रात सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश मोटरसाइकिल पर सवार होकर लूटपाट करने की नीयत से इलाके में घूम रहे हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस ने बदमाशों की तलाश में जांच शुरू कर दी और जब हाजीपुर अंडरपास के पास बाइक पर सवार तीन संदिग्धों को रुकने का इशारा किया तो वे वहां से भागने लगे।

बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग

मिश्रा के अनुसार पुलिस ने बाइक सवार लोगों का पीछा किया तथा घेराबंदी कर उन्हें रोक लिया। उन्होंने बताया कि खुद को पुलिस से घिरा हुआ देखकर बदमाशों ने पुलिस दल पर गोली चलानी शुरू कर दी और बचाव में पुलिस ने भी गोली चलाई जो दो बदमाशों के पैर में लगी।

बदमाशों के पास से हथियार समेत कई चीजें बरामद

पुलिस ने बदमाशों के पास से विभिन्न जगहों से लूटे हुए मोबाइल फोन और सोने की चेन आदि बेचकर जमा की गई करीब एक लाख रुपए की रकम तथा कुछ हथियार एवं कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान अरुण, गौरव और विकास के रूप में की गई है। उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से घायल हुए अरुण और गौरव को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

यह भी पढ़ें: J&K पुलिस ने रियासी हमले के चारों आतंकियों का स्केच किया जारी, 5-5 लाख का इनाम घोषित

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

पब्लिश्ड 13 June 2024 at 10:07 IST