अपडेटेड 8 November 2024 at 19:32 IST

भदोही में खड़े ट्रक से टकराई तेज रफ्तार कार, तीन लोगों की मौत

वाराणसी से कानपुर जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई

Follow : Google News Icon  
Maharashtra MLA Nawab Malik's Son-in-Law Injured in Car Accident in Mumbai, Hospitalised
तीन लोगों की मौत | Image: ANI

उत्तर प्रदेश के भदोही जिले के ऊंच थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर शुक्रवार को वाराणसी से कानपुर जा रही तेज रफ्तार कार का टायर फटने से वह सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे कार में सवार तीन युवकों की मौत हो गई, जबकि पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

ऊंच थाना प्रभारी रमाकांत यादव ने बताया कि सभी घायलों को वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि कार में सवार सभी लोग शादी समारोह आदि में सजावट का काम करते हैं और शुक्रवार को वे वाराणसी से कानपुर वापस लौट रहे थे। उनकी कार ऊंच थाना अंतर्गत नवधन गांव से गुज़र रही थी तभी कार का एक टायर फट गया।

यादव ने बताया टायर फटने से तेज़ रफ़्तार कार असंतुलित होकर एक खड़े ट्रक से टकरा गयी जिससे कार में सवार आकाश (20), शोभित उर्फ़ तिलकधारी (24) और निखिल वर्मा (25) की यहां एक अस्पताल में मौत हो गई।

Advertisement

उन्होंने बताया कि चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल नेहा, सोनाली, विक्की श्रीवास्तव, सनी गुप्ता और राज गौतम को वाराणसी रेफर कर दिया। घायलों और मृतकों के बारे में उनके परिजनों को सूचित कर दिया गया है। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। 

Advertisement

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Published By : Nidhi Mudgill

पब्लिश्ड 8 November 2024 at 19:32 IST