अपडेटेड 23 September 2024 at 13:37 IST

UP: कौन माहौल बिगाड़ने की कर रहा कोशिश? बिजनौर में कब्र से गर्दन काट कर ले गए बदमाश, इलाके में तनाव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

Follow : Google News Icon  
cut off the head of the dead body buried in the cemetery
कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर गायब | Image: PTI

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के हल्दौर थाना क्षेत्र में एक कब्रिस्तान में दफनाए गए शव का सिर काटकर ले जाने का मामला सामने आया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) संजीव वाजपेयी ने बताया कि सोमवार सुबह सूचना मिली कि थाना हल्दौर के खारी में कब्रिस्तान में एक कब्र से अज्ञात शरारती तत्व शव का सिर काट कर ले गये। एएसपी ने बताया कि पुलिस तुरन्त घटनास्थल पर पहुंची तो पता चला कि लगभग 85 वर्षीय कारी सैफुर्रहमान का शव 25 जुलाई को दफनाया गया था।

उन्होंने बताया कि आज जब कुछ लोग वहां फातिहा पढ़ने आए तो उन्हें कब्र खुली मिली और शव से सिर गायब था। बताया जा रहा है कि कब्र के पास से तंत्र क्रिया का कुछ सामान मिला है। एएसपी ने बताया कि मामले की जांच के लिए टीमें गठित कर दी गयी हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस तांत्रिक क्रिया सहित सभी पहलुओं से मामले की जांच करेगी और अपराधी शीघ्र गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:  खुद भरत और केजरीवाल को बना दिया 'राम'; आतिशी ने खाली छोड़ी CM की कुर्सी

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 23 September 2024 at 13:37 IST