अपडेटेड 20 March 2024 at 19:30 IST
सपा में पार्टी का नहीं होगा विलय- स्वामी प्रसाद मौर्य की दो टूक, कहा- INDI का करेंगे समर्थन
अखिलेश यादव के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए SP में पार्टी विलय की बात से इनकार किया है और कहा है कि हमारी पार्टी इंडी गठबंधन का समर्थन करेगी।
- भारत
- 2 min read

अपने विवादित बयानों से मीडिया की सुर्खियों में छाए रहने वाले नेता स्वामी प्रसाद मौर्य एक बार फिर चर्चा का विषय बने हैं। दरअसल पिछले कुछ दिनों से मौर्य और अखिलेश यादव की नजदीकियां बढ़ने लगी थी, जिसके बाद सियासी गलियारों में इस बात को लेकर कानाफूसी चल रही थी कि लोकसभा चुनाव से पहले स्वामी प्रसाद मौर्य अपनी पार्टी का समाजवादी पार्टी में विलय कर सकते हैं। लगभग एक महीने पहले समाजवादी पार्टी के खिलाफ मोर्चा खोलने वाले स्वामी प्रसाद मौर्य ने इन अफवाहों पर विराम लगाते हुए अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बयान पर स्वामी प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए सपा में पार्टी विलय की बात से इनकार किया है और कहा है कि हमारी पार्टी इंडी गठबंधन का समर्थन करेगी। उन्होंने कहा जब मैंने पार्टी का ऐलान कर दिया है तो स्वाभाविक रूप से विलय के लिए नहीं किया है उसको बढ़ाने के लिए किया है। उन्होंने कहा कि रायबरेली में जब मेरे प्रत्याशी मैदान में उतरेंगे तो सभी सियासी पार्टियों के होश उड़ जाएंगे।
बेटी के टिकट पर सवाल पर साधी चुप्पी
वहीं जब इस दौरान मौर्य की बेटी संघमित्रा को फिर से बदायूं से टिकट देने का सवाल किया गया तो उन्होंने इस सवाल पर चुप्पी साध ली और कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया था। आपको बता दें कि स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौजूदा समय उत्तर प्रदेश की बदायूं सीट से लोकसभा सांसद हैं। वहीं जब उनसे मां लक्ष्मी पर दिए गए विवादित बयान के मुकदमें पर सवाल पूछा गया तो वो अपने बयान पर अभी भी अडिग दिखाई दिए।
फरवरी 2024 में मौर्य ने छोड़ी थी सपा
इसके पहले स्वामी प्रसाद मौर्य ने फरवरी 2024 में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद उन्होंने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा था कि इस पार्टी के भीतर उनके बयानों का समर्थन नहीं किया जाता है। मौर्य ने आगे का फैसला अखिलेश यादव के ऊपर छोड़ दिया था। हालांकि कोई जवाब नहीं मिलने की स्थिति में स्वामी प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में बड़ी रैली की थी और यहां से राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी का ऐलान किया था।
Advertisement
Published By : Ravindra Singh
पब्लिश्ड 20 March 2024 at 19:22 IST