sb.scorecardresearch

Published 23:38 IST, August 27th 2024

उत्तर प्रदेश में संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलेगी बढ़ी हुई छात्रवृत्ति

उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था में परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमण्डल ने अपनी मंजूरी दे दी।

Follow: Google News Icon
  • share
Chief Minister Yogi Adityanath
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ | Image: फाइल फोटो

उत्तर प्रदेश के संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति देने की व्यवस्था में परिवर्तन सम्बन्धी प्रस्ताव को राज्य मंत्रिमण्डल ने मंगलवार को यहां अपनी बैठक में मंजूरी दे दी । इसके तहत छठी, सातवीं और आठवीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को भी वजीफा देने का निर्णय लिया गया है जबकि नौवीं से 12 वीं तक की कक्षाओं के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रवृत्ति बढ़ा दी गयी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिमण्डल की बैठक राज्य की माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी ने बताया कि 2001 से छात्रवृत्ति की जो व्यवस्था चल रही थी उसमें संशोधन करने का प्रस्ताव मंत्रिमण्डल ने आज मंजूर कर लिया।

संस्कृत विद्यालयों के विद्यार्थियों को मिलेगी बढ़ी हुई छात्रवृत्ति

उन्होंने बताया कि पहले, पूर्व मध्यमा यानी नौवीं एवं 10 वीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को 50 रुपये मासिक तथा उत्तर मध्यमा यानी 11 वीं और 12 वीं कक्षाओं के बच्चों को 80 रुपये मासिक छात्रवृत्ति दी जाती थी। उन्होंने कहा शास्त्री पाठ्यक्रम के छात्र-छात्राओं को 80 रुपए और आचार्य के विद्यार्थियों को 120 रुपए प्रतिमाह दिए जाने की व्यवस्था थी।

उन्होंने कहा कि चूंकि संस्कृत शिक्षा ग्रहण करने वाले ज्यादातर बच्चे गरीब तबके के होते हैं लिहाजा संस्कृत शिक्षा के अंतर्गत प्रथमा यानी छठी, सातवीं और आठवीं कक्षाओं के छात्र-छात्राओं को भी छात्रवृत्ति दिए जाने की व्यवस्था की गई है।

मंत्री ने बताया कि आज पारित प्रस्ताव के मुताबिक छठी और सातवीं कक्षाओं के बच्चों को 50 रुपये प्रति माह और प्रथमा की ही आठवीं के बच्चों को 75 रुपए प्रतिमाह देने की व्यवस्था की गई है।

11 वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपए प्रतिमाह

उन्होंने बताया कि नौवीं और 10वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों को 100 रुपये तथा उत्तर मध्यमा यानी 11 वीं और 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के लिए 150 रुपए प्रतिमाह, शास्त्री पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए 200 रुपये और आचार्य के लिए 250 रुपये प्रतिमाह की व्यवस्था की गई है।

संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि पहले यह नियम था कि 50 हजार रुपये तक सालाना आमदनी वाले परिवार के बच्चों को ही छात्रवृत्ति दी जाती थी लेकिन अब आमदनी की सीमा को हटा दिया गया है।

उन्होंने कहा कि अब जो भी छात्र संस्कृत विद्यालयों की निर्धारित कक्षाओं में पढ़ते हैं, उन सभी को छात्रवृत्ति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस समय राज्य में 517 संस्कृत विद्यालय हैं जिनमें एक लाख 21 हजार 573 विद्यार्थी पढ़ रहे हैं।

मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति में संशोधन के प्रस्ताव के दी मंजूरी

खन्ना ने बताया कि मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति में संशोधन के एक प्रस्ताव को भी मंजूरी दी है। उन्होंने बताया कि 2021 में उत्तर प्रदेश डाटा सेंटर नीति लाई गई थी तथा उसके बाद यह महसूस किया गया कि उसमें सबसे ज्यादा बिजली की आवश्यकता होती है तो एक ग्रिड से होने वाली बिजली आपूर्ति पर्याप्त नहीं थी। उन्होंने कहा कि ऐसे में सोचा गया कि सेंटर के पास दो बिजली ‘कनेक्शन’ हों ताकि उसे 24 घंटे बिजली मिले, इस वजह से आज एक संशोधन का प्रस्ताव पारित किया गया है।

उनके अनुसार इसमें दो ग्रिड या फिर दो ‘कनेक्शन’ से बिजली दी जाएगी और जिस ग्रिड या ‘कनेक्शन’ से सबसे कम बिल आएगा वह सरकार सब्सिडी के रूप में उपलब्ध कराएगी।

खन्ना ने बताया कि मंत्रिमण्डल की बैठक में कुल 14 प्रस्ताव पेश किए गए जिनमें से 13 को मंजूरी दी गई। उनके मुताबिक एक प्रस्ताव को पुनर्विचार के लिए वापस भेजा गया।

पर्यटन ठाकुर जयवीर सिंह ने पर्यटन विभाग के पर्यटक आवास गृहों को बेहतर प्रबंधन के उद्देश्य से निजी उद्यमियों को 30 वर्षों के लिये देने सम्बन्धी पारित प्रस्ताव के बारे में बताया कि पर्यटकों के रहने और खाने की व्यवस्थाएं बेहतर हो सकें, इसके लिए 1998 में सरकार ने उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम के जर्जर हो चुके पर्यटक आवास गृहों को निजी संविदा प्रबंधन व्यवस्था के तहत निजी उद्यमियों को पांच साल के लिए देने का निर्णय लिया गया था।

उन्होंने बताया, ''मगर तमाम प्रयासों के बावजूद किसी भी उद्यमी या निजी निवेशक ने अभी तक उसमें कोई भी दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसे देखते हुए आज एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसके तहत घाटे में या बंदी की कगार पर पहुंच चुके आवास गृहों को 15 साल और फिर 15 साल की विस्तारित अवधि के लिये उन्हें निजी प्रबंधन पर दिया जाएगा। इससे न सिर्फ पर्यटकों को बेहतरीन सुविधाएं मिलेंगी बल्कि निजी उद्यमी भी इसके प्रति आकर्षित होंगे।''

मंत्रिमंडल की बैठक में जलजीवन मिशन के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में पाइप से पेयजल की आपूर्ति की योजना के संचालन के लिये अनुरक्षण नीति 2024 को भी मंजूरी दी गयी है। यह नीति उन गांवों के लिये लायी जा रही है जिनमें काम पूरा हो चुका है और उसका रखरखाव किया जाना है।

इसे भी पढ़ें: बसपा की फिर राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनी गईं मायावती, आकाश आनंद का भी कद बढ़ा

Updated 23:38 IST, August 27th 2024