अपडेटेड 13 March 2024 at 13:52 IST

'पीला गमछा' कार्यकर्ता को पड़ा भारी, ओपी राजभर के बयान पर घुस गया थाने में; अब नेता बोले- वो कौन?

मीडिया से मुख‍ातिब होते हुए ओपी राजभर ने कहा कि फर्रूखाबाद में हुए इस घटना के बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है।

Follow : Google News Icon  
'पीला गमछा' कार्यकर्ता को पड़ा भारी, ओपी राजभर के बयान पर घुस गया थाने में; अब नेता जी कहा- वो कौन?
'पीला गमछा' कार्यकर्ता को पड़ा भारी, ओपी राजभर के बयान पर घुस गया थाने में; अब नेता जी कहा- वो कौन? | Image: Republic

सुभासपा चीफ ओम प्रकाश राजभर की अजीबो-गरीब बात को गंभीरता से लेते हुए फर्रूखाबाद में पार्टी कार्यकर्ता पीला गमछा डालकर थाने पहुंच गया था। थाने में पुलिसकर्मियों ने उसकी अकड़ निकाल दी।  अब इसे लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में रोष है और उन्‍होंने थाने पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष भी प्रदर्शन में मौजूद थे। उनका कहना है कि अगर हमारी बात नहीं सुनी जाएगी तो प्रदर्शन करेंगे।

वहीं जब इस संबंध में ओपी राजभर से पूछा गया तो उन्‍होंने अपने ही नेता को पहचानने से इंकार कर दिया। मीडिया से मुख‍ातिब होते हुए ओपी राजभर ने कहा कि फर्रूखाबाद में हुए इस घटना के बारे में उन्‍हें कोई जानकारी नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने पार्टी के जिलाध्यक्ष को भी पहचानने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता है कि फर्रूखाबाद में पार्टी का जिलाध्यक्ष कौन है।

क्या था पूरा मामला

गौरतलब है कि जिस दिन ओपी राजभर ने योगी कैबिनेट में मंत्री पद की शपथ ली थी उसके बाद वो अपने इलाके में गए थे। वहां उन्‍होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। इस दोरान उन्‍होंने कहा कि जब भी थाने में जाओ तो सफेद नहीं पीला गमछा लगाकर जाना. इससे दारोगा जी को तुम्हारी शक्ल में ओमप्रकाश राजभर दिखेगा। इस बात पर फर्रूखाबाद के नवाबगंज में राजभर का कार्यकर्ता पीला गमछा डालकर पहुंचा तो दारोगा ने उनका गमछा और मोबाइल थाने में ही रखवा लिया।

सुभासपा के जिलाध्यक्ष ने क्या कहा

सुभासपा के जिला अध्यक्ष संदेश कश्यप ने बताया, मेरे एक कार्यकर्ता को किसी बात को लेकर पुलिस थाने बुलाया गया, जहां उनके साथ पुलिसकर्मियों और थाना प्रभारी ने अभद्र व्यवहार करते हुए हमारी पार्टी का गमछा और मोबाइल छीन लिया और हमारी पार्टी के बारे में भी गलत कहा।

Advertisement

जब हम थाना अध्यक्ष से बात करने आए तो उनकी भाषा में भी अभद्र व्यवहार रही। आज हम लोग थाना प्रभारी से बात करने आए हैं। अगर थाने की पुलिसकर्मियों थाना प्रभारी की कार्य शैली में सुधार नहीं आया तो हम लोग धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे।

इसे भी पढ़ें- प्रेम कहानी: डॉन अनुराधा ने ऐसे दबाया AK-47 का ट्रिगर,गैंगस्‍टर काला जठेड़ी को हुआ लव ऐट फर्स्ट साइट

Advertisement

Published By : Ankur Shrivastava

पब्लिश्ड 13 March 2024 at 13:33 IST