अपडेटेड 27 December 2024 at 15:31 IST

Sambhal: बिजली चोरी के आरोपी जियाउर्रहमान बर्क ने अब लगाई पुलिस से गुहार, घर में घुसकर कर धमकी देने की शिकायत

संभल के दीपासराय इलाका स्थित सांसद जियाउर्रहमान रहमान के घर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की गई है।

Follow : Google News Icon  
samajwadi party mp zia ur rehman barq
samajwadi party mp zia ur rehman barq | Image: Facebook

संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। बिजली चोरी के आरोपों मेें घिरे सपा सांसद अब संभल प्रसाशन की शरण में पहुंचे हैं और पुलिस से सुरक्षा की गुहार लगाई है। दरअसल, एक अनजान शख्स ने बर्क के घर में घुसकर धमकी दी है और उनके परिवार पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया है। सांसद के घर पर मौजूद लोगों ने उसे बाहर निकाला और थाने में मामले की शिकायत की।

संभल के दीपासराय इलाका स्थित सांसद जियाउर्रहमान रहमान के घर की तरफ से एक शिकायत नकासा पुलिस स्टेशन को दी गई है। थाने में शिकायत सांसद के घर पर रहने वाले कामिल द्वारा की गई है। उसने पुलिस को बताया कि गुरुवार शाम 04:30 बजे के आसपास एक शख्स सांसद के घर में दाखिल होता है। वो घर में दाखिल होते ही सांसद और उनके पिता ममलुकुर रहमान के नाम पर धमकी देने लगा। उसने सांसद और उनके पिता पर माहौल खराब करने का आरोप लगाया। बर्क के घर पर मौजूद लोगों ने उसे घर से धक्के मारकर बाहर निकाला।

 जियाउर्रहमान के घर की सुरक्षा बढ़ाने की मांग

रिपब्लिक भारत से बात करते हुए शिकायतकर्ता कामिल ने बताया की जो शख्स घर में दाखिल हुआ था वो वही लड़का है जो पिछले जुम्मे में शाही जामा मस्जिद के बाहर पूजा करने की कोशिश की थी। शिकायतकर्ता का कहना है की घर मे लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज पुलिस को दिया गया है। शिकायतकर्ता संभल पुलिस सांसद के घर की सुरक्षा बढ़़ाने की मांग की है।

सपा सांसद पर बिजली चोरी का आरोप

बता देें कि बीते दिनों सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर बिजली चोरी के मामले में FIR दर्ज की गई है।  उन पर 1.91 करोड़ रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। यहां तक कि उनके घर की बिजली भी काट दी गई थी। पूरे मामले की जांच के लिए जब बिजली विभाग के अधिकारी उनके आवास पर पहुंचे थे तो सांसद ने उन्हें धमकी भी दी थी।

Advertisement

बिजली मीटर में गड़बड़ी की जांच

गुरुवार (19 दिसंबर) सुबह से ही संभल में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के आवास पर हलचल तेज हो गई थी। बिजली मीटर में गड़बड़ी के चलते भारी पुलिस बल के साथ बिजली विभाग की टीम उनके आवास पहुंची थी। टीम दूसरे मंजिल तक गई और यहां भी बिजली लोड चेक किया था। इस दौरान बर्क के घर के आसपास भारी पुलिस बल की तैनाती की गई था। रैपिड एक्शन फोर्स के साथ पीएसी के जवान तैनात किए गए थे।

यह भी पढ़ें: BIG BREAKING: 26/11 हमले का गुनहगार अब्दुल रहमान मक्की की लाहौर में मौत

Advertisement

Published By : Rupam Kumari

पब्लिश्ड 27 December 2024 at 15:31 IST