अपडेटेड 13 January 2025 at 20:33 IST
CM योगी के समर्थन में आए अफजाल अंसारी, कहा- मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं चलेगा देश, लेकिन योगी जी की दादागिरी...
सीएम योगी ने एक कार्यक्रम में कहा था कि 'देश मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं, भारत की आस्था के अनुरूप चलेगा।' सीएम के इस बयान पर अब अफजाल अंसारी का बयान आया है।
- भारत
- 3 min read

Maha Kumbh 2025: यूपी सरकार ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था में कोई कसर नहीं छोड़ी है। देश-विदेश से पहुंच रहे श्रद्धालु मेला प्रशासन और योगी सरकार की जमकर तारीफ कर रहे हैं। इस बीच सपा सांसद अफजाल अंसारी का महाकुंभ पर बयान आया है। उन्होंने कहा कि 'यह एक बहुत ही सम्मानित धार्मिक आयोजन है। इसी बहाने उन्होंने सीएम योगी के मुस्लिम लीग वाले बयान पर भी जवाब दिया है।
सांसद अफजाल अंसारी ने कहा कि 'महाकुंभ में दुनिया भर से लोग स्नान करने आएंगे। बड़े-बड़े संत, महात्मा, महंत और ऋषि मुनि आए हुए हैं। इससे पहले जो सरकारें रही है, वो भी व्यवस्था करती रही है। महाकुंभ पर कोई टिप्पणी मुनासिब नहीं है। सवाल ये उठ रहा है कि महाकुंभ के बजट का इस्तेमाल हो रहा है कि लूट हो रही है। चर्चा है कि महाकुंभ का बजट बढ़ाकर ठेकेदारों की कमाई का साधन बनाया गया है। इस मामले में देश का कोई भी नागरिक सवाल कर सकता है, लेकिन महाकुंभ पर कोई टीका टिप्पणी करना ठीक नहीं है। ये धर्म और आस्था का प्रश्न है।'
'मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं चलेगा देश'
अफजाल अंसारी ने सीएम योगी आदित्यनाथ के मुस्लिम लीग दिए बयान का समर्थन किया और साथ ही निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि 'देश न मुस्लिम लीग की मानसिकता से चलेगा और न ही योगी जी की दादागिरी से चलेगा। देश संविधान से ही चलेगा, भारत का संविधान हमारा सबसे बड़ा ग्रंथ और पवित्र पुस्तक है।' बतादें, सीएम योगी ने शुक्रवार को महाकुंभ मेला क्षेत्र में एक कार्यक्रम में कहा था कि 'देश मुस्लिम लीग की मानसिकता से नहीं, भारत की आस्था के अनुरूप चलेगा।'
दुनिया का सबसे बड़ा आध्यात्मिक उत्साह
सोमवार को 'पौष पूर्णिमा' पर 'शाही स्नान' के साथ शुरू हुए महाकुंभ ने गंगा, यमुना और रहस्यमयी सरस्वती नदियों के मिलन बिंदु को आस्था, संस्कृति और मानवता के जीवंत संगम में बदल दिया है। दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से आए श्रद्धालु दुर्लभ खगोलीय संयोग का अनुभव कर रहे हैं, जो हर 144 साल में एक बार होता है। मोक्ष की तलाश में संगम में पवित्र डुबकी लगाने वाले लोगों में बड़ी संख्या में विदेशी पर्यटक भी शामिल हैं, जो दुनिया के सबसे बड़े मानव समागम में आध्यात्मिक उत्साह के साथ हिस्सा ले रहे हैं।
Advertisement
वैश्विक तीर्थयात्रियों ने प्रयागराज को आस्था और मानवता के संगम में बदल दिया है। महाकुंभ के पहले ही दिन सवा करोड़ से अधिक लोग पुण्य स्नान के लिए संगम तट की ओर उमड़ पड़े। इस दौरान पुलिस विनम्र व्यवहार के साथ सुरक्षा बनाए रखने में पूरी तरह मुस्तैद नजर आई। कोने-कोने से श्रद्धालु आस्था की डोर में बंधे गंगा, यमुना, सरस्वती के पवित्र त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान करने आ रहे हैं। इसके साथ ही महाकुंभ की विशिष्ट परंपरा कल्पवास की भी शुरुआत हो गई है।
Advertisement
Published By : Sagar Singh
पब्लिश्ड 13 January 2025 at 20:33 IST