sb.scorecardresearch

Published 00:11 IST, September 16th 2024

पुलिस की रडार पर सपा MLA जाहिद बेग और उनकी पत्नी, कभी भी हो सकती है गिरफ्तारी, हिरासत में बेटा

UP News: सपा विधायक जाहिद बेग और उनकी पत्नी पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। पुलिस ने सपा विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में ले लिया है।

Reported by: Digital Desk
Follow: Google News Icon
  • share
Sp Mla Zahid Baig
Sp Mla Zahid Baig | Image: Republic

Bhadohi News: उत्तर प्रदेश के भदोही से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक जाहिद बेग की मुश्किल बढ़ गई है। विधायक और उनका परिवार घर से नौकरानी का शव मिलने के बाद कानून के लपेटे में आ गए हैं। जाहिद बेग और उनकी पत्नी के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है, विधायक पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है। अब पुलिस ने सपा विधायक के बेटे जईम बेग को हिरासत में ले लिया है।

9 सितंबर को MLA जाहिद बेग के घर से पुलिस ने नाबालिग लड़की का शव बरामद किया था। पुलिस ने मामला दर्ज जांच शुरू की तो पता चला कि नाबालिग करीब 8 साल से जाहिद बेग के घर पर काम कर रही थी। जिसके बाद उनके खिलाफ कानूनी एक्शन की शुरूआत हुई। MLA जाहिद बेग और पत्नी सीमा बेग कभी भी गिरफ्तार हो सकते हैं। उनके खिलाफ नाबालिग नौकरानी को आत्महत्या के लिए उकसाने का आरोप है। ये FIR भदोही में एसआई हरिदत्त पांडेय ने दर्ज कराई है।

एक और लड़की बरामद

इतना ही नहीं, पुलिस ने मंगलवार को विधायक के घर से एक और लड़की का आजाद कराया है। ये लड़की 2 साल से विधायक के घर काम कर रही थी। मंगलवार को छापेमारी के बाद आजाद हुई किशोरी और मृतक लड़की के पिता के बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। एक दिन पहले ही पुलिस ने 'बंधक बनाकर बालश्रम कराने एवं बच्चों की तस्करी' की धारा में केस दर्ज किया था। 

मृतक नाबालिग थी जिसकी उम्र महज 17 साल बताई गई साथ ही काफी लंबे वक्त से वो जाहिद बेग के घर में काम कर रही थी। जाहिद बेग के घर में काम करने वाली जिस दूसरी लड़की को मुक्त करवाया गया है वो भी नाबालिग है। पुलिस का कहना है की मृतक नाबालिग और मुक्त करवाई गई लड़की के परिजनों के बयान के आधार पर बयान पर केस दर्ज किया गया है।

बदसलूकी का आरोप

पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए जाहिद बेग के बेटे को हिरासत में लिया है। जाहिद बेग की गिरफ्तारी भी इस मामले में जल्द की जा सकती है। सुत्रों की माने तो जाहिद बेग पर घर में काम करने वाली मृतक नाबालिग के साथ बदसलूकी करने का भी आरोप है। आरोप है कि लंबे समय से उसकी सैलरी भी नहीं दे रहे थे।

हाल फिलहाल में सपा नेताओं का महिला अपराध को लेकर फंसने का ये कोई पहला मामला नहीं  है। अयोध्या में नाबालिग से रेप मामले में सपा नेता मोइद खान सवालों के घेरे में है। कन्नौज से सपा नेता नवाब सिंह पर भी रेप जैसे गंभीर आरोप हैं। जिसके बाद सपा और उनके मुखिया लगातार अपने नेताओं को टारगेट करने के आरोप लगातार इनका बचाव करते रहे हैं। 

ये भी पढ़ें: क्या समय से पहले भंग होगी दिल्ली विधानसभा? स्पीकर ने Arvind Kejriwal से मुकालात के बाद दिया जवाब

Updated 00:11 IST, September 16th 2024