sb.scorecardresearch

Published 12:58 IST, September 8th 2024

Ballia News: पिता ने लगाई डांट, पेड़ पर फंदे से लटक गया नाराज बेटा; मौत

इरशाद के पिता रहीम ने उसे काम न करने पर डांटा था और थप्पड़ भी मारा था, जिससे नाराज होकर वह घर से चला गया था और तब से वापस नहीं आया था।

Follow: Google News Icon
  • share
Minor  death
बेटे ने फांसी लगाकर दी जान | Image: Unsplash

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक किशोर ने अपने पिता की डांट से कथित तौर पर क्षुब्ध होकर फांसी लगा ली।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि खेजुरी थाना क्षेत्र के जनुआन गांव में कब्रिस्तान के पास इरशाद अंसारी (17) नामक किशोर का शव शनिवार शाम एक बाग में पेड़ पर फंदे से लटका मिला। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

सूत्रों के अनुसार, प्रारंभिक जांच में पता चला है कि पांच दिन पहले इरशाद के पिता रहीम ने उसे काम न करने पर डांटा था और थप्पड़ भी मारा था, जिससे नाराज होकर वह घर से चला गया था और तब से वापस नहीं आया था।

सूत्रों ने बताया कि परिवार के सदस्य इरशाद की तलाश कर रहे थे और शनिवार शाम उसका शव बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें: Lucknow : झील में डूब रही थीं महिला, लोग बनाते रहे VIDEO... तभी 'फरिश्ता' बन आया NSG कमांडो और फिर…  

पिता ने काम करने लिए डांटा, नाराज बेटे ने फांसी लगाकर जान दी

(Note: इस भाषा कॉपी में हेडलाइन के अलावा कोई बदलाव नहीं किया गया है)

Updated 12:58 IST, September 8th 2024